भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) RBI loan for farmers ने देश के करोड़ों किसानों को राहत देने जा रही है। देश के किसानों के लिए आरबीआई ने एक बड़ा कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब देशभर के किसानों को अब बिना गारंटी के पहले से अधिक लोन मिल सकेगा। दरअसल, वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने पिछले दिनों बैंक प्रमुखों के साथ मीटिंग कर उन्हें किसानों को अधिक से अधिक लोन देने और स्वरोजगार में मदद करने की बात कही थी। इसी के तह किसानों के लिए आईबीआई ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत अब देशभर के किसानों को बिना गारंटी के पहले से अधिक लोन मिल सकेगा। ‘
1 जनवरी, 2025 से किसानों मिलेगा बिना गारंटी वाला लोन – RBI loan for farmers
आरबीआई ने 1 जनवरी, 2025 से किसानों के लिए बिना गारंटी वाले लोन की लिमिट को बढ़ा दिया है। इसके बाद अब किसानों को दो लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे। पहले इस लोन की लिमिट 1.6 लाख रुपये ही थी। आरबीआई ने यह कदम खेती की बढ़ती लागत और सीमांत किसानों की सहायता करने के मकसद से उठाया है। बता दें कि आरबीआई ने 40 हजार रुपये की लोन लिमिट को बढ़ा दिया है।
86 प्रतिशत से अधिक किसानों को होगा इस योजना से लाभ
कृषि मंत्रालय के अनुसार, सरकार ने यह फैसला बढ़ती लागत और किसानों के लिए लोन पहुंच में सुधार के लिए लिया गया है। बयान में कहा गया कि आरबीआई के इस कदम से कुल 86 प्रतिशत से अधिक किसानों को लाभ होगा। जानकारी के मुताबिक नए निर्देश में देशभर के बैंकों से हर उधारकर्ता के लिए दो लाख रुपये तक के कृषि और संबंधित लोन के लिए जमानत और मार्जिन जरूरतों को माफ करने के लिए कहा गया है। इस कदम से किसानों को आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड लोन मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:- एलआईसी के पास यूं ही बेकार में पड़े हैं 880 करोड़, इस तरह करें क्लेम
तकरीबन साढ़े नौ करोड़ किसानों को सालाना 6000 रुपये की दी जाती है आर्थिक मदद
बता दें कि देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को आरबीआई की तरफ से लागू किये जा रहे नियम का फायदा होगा। हालांकि केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत तकरीबन साढ़े नौ करोड़ किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। 2-2 हजार रुपये की तीन किश्तों में किसानों को यह पैसा दिया जाता है। सरकार की तरफ से डीबीटी के जरिये पात्र किसानों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर किया जाता है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#AgricultureSupport #FarmerWelfare #RBIInitiative #AgricultureLoan #LoanApproval #FarmersBenefit #NoGuaranteeLoan