Rahul Gandhi Parbhani : इस कारण संसद के बाद अब परभणी में आंबेडकर के नाम को भुनाना चाहते हैं राहुल गांधी 

Rahul Gandhi Parbhani

संसद का शीतकालीन सत्र बड़ा हंगामेदार रहा। आंबेडकर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने संसद में खूब हंगामा किया। दरअसल, आंबेडकर को लेकर संसद में बवाल तो तब मचा जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि “आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” अमित शाह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। विपक्ष देशभर में इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है। अमित शाह ने संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि “वह केवल आंबेडकर का नाम लेती है लेकिन काम बिल्कुल उलट करती है।” फिर क्या था अमित शाह के इस बयान के बाद से विपक्ष लागातर अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग कर रहा है। 

सोमनाथ सूर्यवंशी, जिनकी कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी – Rahul Gandhi Parbhani

मजे की बात यह कि दोनों आंबेडकर को लेकर पूरे सत्र में एक-दूसरे को घेरते रहे। इस बीच परभणी में ये घटना घटी। इस पूरे मुद्दे के केंद्र में आंबेडकर हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पीछे नहीं हटना चाहती। कारण यही जो राहुल गांधी परभणी की यात्रा पर जा रहे हैं और इस महीने की शुरुआत में हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मिलेंगे। बता दें कि 10 दिसंबर की शाम को शहर में रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की कांच से बनी प्रतिकृति के साथ तोड़फोड़ किए जाने के बाद परभणी में हिंसा की खबर आई थी। हिंसा के बाद पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लिया था। उनके से एक सोमनाथ सूर्यवंशी, जिनकी कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। और दूसरे विजय वाकोडे, जो विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मारे गए थे। हालांकि, इस पूरे मामले में हाल ही में विधानसभा में इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट से कहा था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया था। इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज में क्रूरता का कोई सबूत नहीं मिला है। 

इसे भी पढ़ें:- देवेंद्र फडणवीस के लिए एकनाथ शिंदे-अजित पवार बने सिरदर्द, अब इस चीज को लेकर भिड़े

राहुल गांधी अपने पूरे जीवन में नाटक करते रहे है-चंद्रशेखर बावनकुले 

इस बीच भाजपा ने राहुल गांधी के इस दौरे को सिर्फ एक नाटक करार दिया है। राहुल गांधी के परभणी दौरे पर राज्य भाजपा प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा “राहुल गांधी अपने पूरे जीवन में नाटक करते रहे हैं। उन्हें संविधान के लिए कोई सम्मान नहीं है।” यही नहीं, राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने कहा कि “राहुल गांधी का विशेष विमान से यात्रा करके यह दिखाना कि वे सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार के साथ हैं, पाखंड है। हम सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार के साथ हैं और राहुल गांधी की तरह हम इस मामले में राजनीति नहीं कर रहे हैं।”

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#CongressCampaign #IndianPolitics #AmbedkarName #RahulGandhiSpeech #AmbedkarInfluence #ParbhaniEvents #PoliticalStrategies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *