मौजूदा दौर में क्रेडिट कार्ड (Credit Card Tips)का महत्व और जरूरत दोनों ही बढ़ती जा रही है। वर्तमान में क्रेडिट कार्ड की मांग में भी लगातार बढ़ती जा रही है। क्रेडिट कार्ड का फायदा यह कि पैसे न होने की स्थिति में भी खरीदारी कर ही सकते हैं। इतना ही नहीं, आपको क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं। कई लोगों के पास एक से अधिक कार्ड्स होते हैं। और कई मर्तबा कार्ड के अधिक यूज न होने पर लोग उसे बंद भी करवा देते हैं। ऐसे में आज हम यहां जानेंगे कि क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना फायदेमंद है और कितना नुकसानदायक?
क्रेडिट कार्ड बंद कराने के हैं ये नुकसान – Credit Card Tips
- यदि आप कोई क्रेडिट कार्ड बंद करवाते हैं तो इसका सीधा सा यह अर्थ है कि आपके पास जो भी बाकी के कार्ड्स हैं, उनका उपयोग बढ़ जाएगा।
- यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड को चालू रखते हैं, तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई असर नहीं होगा और आसानी से अपने यूटिलाइजेशन रेशो को मेनटेन भी कर सकेंगे।
- कार्ड बंद करवाने से आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है। आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है।
- यदि आपके कार्ड पर कोई एनुअल फीस या रीन्यूअल फीस नहीं लगती या फिर लाइफटाइम फ्री कार्ड है, तो कार्ड को बंद करवाना नुकसानदायक हो सकता है।
- कभी अचानक खर्च बढ़ने की स्थिति में भी ये कार्ड आपकी मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें:- आरबीआई के इस कदम से अब किसानों को मिलेगा बिना गारंटी के लोन
इन परिस्थितियों में क्रेडिट कार्ड बंद कराना होगा फायदेमंद
- अगर आपको अपने कार्ड के लिए फीस देनी पड़ती है और आप इसका ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं तो ऐसी परिस्थितियों में कार्ड को बंद कराने में ही समझदारी है।
- अगर आपके पास कई क्रेडिट कार्ड हैं और सभी कार्ड्स को मैनेज करना मुश्किल हो रहा है, तो जरूरत के हिसाब से आप कुछ कार्ड्स को बंद करा सकते हैं।
- किसी भी कार्ड को बंद कराने से पहले उस कार्ड्स के सभी रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक का फायदा उठा लें।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#CreditCardRewards #FinancialFreedom #CreditCardHacks #CashBackOffers #CreditCardManagement #CreditScoreTips #CreditCardEducation