Asma Al-Assad divorce : इस कारण से सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की पत्नी अस्मा अल-असद ने मांगा तलाक

Syrian President wife

सीरिया में छिड़े गृहयुद्ध के बाद राष्ट्रपति बशर अल असद को अपनी जान बचाकर देश छोड़कर रूस भागना पड़ा था। इस दरम्यान देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। उनकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनकी परेशानी की वजह है उनकी अपनी ब्रिटिश पत्नी अस्मा अल-असद। दरअसल, अस्मा अल-असद ने रूस की एक अदालत में तलाक की अर्जी दायर की है। तुर्की और अरब मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, अस्मा अल असद मॉस्को में खुश नहीं हैं। वो अब लंदन जाना चाहती हैं। 

अस्मा के पास ब्रिटेन और सीरिया की है दोहरी नागरिकता – Asma Al-Assad divorce

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बशर अल-असद की पत्नी अस्मा अल असद ने रूस के कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है और साथ ही उन्होंने मॉस्को छोड़ने के लिए विशेष अनुमति का अनुरोध किया है। खबर है कि उनके दिए गए आवेदन पर रूसी अधिकारियों द्वारा विचार किया जा रहा है। बता दें कि अस्मा के पास ब्रिटेन और सीरिया की दोहरी नागरिकता है। अस्मा का घर लंदन में है जहां सीरियाई माता-पिता के यहां उनका जन्म हुआ था। अस्मा साल 2000 में सीरिया चली गईं थीं। साल 2000 में ही उनकी शादी बशर अल असद से हुई थी। उस वक्त अस्मा सिर्फ 25 साल की थी।

इसे भी पढ़ें:- Know who is Shriram Krishnan, whom Trump has appointed as AI Senior Policy Advisor

रूसी अधिकारियों ने बशर अल-असद की संपत्ति और पैसों को कर रखा है जब्त 

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बशर अल असद के परिवार को अपने देश में राजनीतिक शरण दी है। रूस ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को भले ही राजनीतिक शरण दिया है। लेकिन रूस में उनपर गंभीर प्रतिबंध लगाए गए हैं। असद को मॉस्को छोड़ने या किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति नहीं है। यही नहीं रूसी अधिकारियों ने बशर अल-असद की संपत्ति और पैसा भी जब्त कर रखा है। असद सीरिया छोड़ते वक्त 270 किलोग्राम सोना लेकर आए थे। उनकी संपत्ति में 2 अरब डॉलर और मॉस्को में 18 अपार्टमेंट शामिल हैं। रूस ने  बशर अल-असद के भाई, माहेर अल-असद को अपने देश में शरण नहीं दी है। उन्हें शरण देने के अनुरोध की अब भी समीक्षा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक असद के भाई माहेर और उनका परिवार रूस में ही नजरबंद हैं। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#MiddleEastCrisis #DivorceInSyria #AsmaAssadNews #SyrianFirstLady #AssadFamily #PoliticalConflict #SyrianLeadership

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *