हिंदू धर्म में कलावे का उपयोग हर तरह के पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान में किया जाता है। आमतौर पर कलावा को रक्षा सूत्र (5 Rupee Thread)कहा जाता है। सनातन धर्म ने मांगलिक कार्य अथवा पूजा-पाठ के दौरान कलाई पर कलावा बांधने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि यह व्यक्ति की रक्षा करता है। कारण यही जो किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं, इसके अलावा कलावे से जुड़े विशेष उपाय व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को सुधार भी सकते हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह महज 5 रुपए का मिलने वाला कलावा रातोंरात आपकी किस्मत पलट सकता है।
बस कलावे से जुड़े करें ये उपाय – 5 Rupee Thread
- किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि अथवा शुक्रवार के दिन एक कलावे का बंडल खरीदें। फिर कलावे को पांच बराबर हिस्सों में बांट लें। इसके बाद
- कलावे का पहला हिस्सा तुलसी को बाँध दें
- कलावे का दूसरा पीपल के पेड़ में बांधें
- कलावे का तीसरा हिस्सा घर की पूर्व दिशा में मौजूद तिजोरी या किसी चीज में भी बांध दें
- कलावे का चौथा भाग घर के मंदिर के सबसे ऊपरी हिस्से पर बांध दें
- कलावे का पांचवां हिस्सा अपने घर की रसोई में बांध दें
ऐसी मान्यता है कि कलावे के इस उपाय करने से ये लाभ होते हैं
- धन की समस्या धीरे-धीरे खत्म होने लगती है।
- घर में आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगती है
- फंसा हुआ धन आसानी से प्राप्त होता है
इसे भी पढ़ें:- साल 2025 के पहले सूर्य ग्रहण से इन तीन राशियों की होगी चांदी
कलावा बंधवाते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां
- कलावा हमेशा मुट्टी बांधकर ही बंधवाना चाहिए
- कलावा बंधवाते समय अपना दूसरा हाथ अपने सिर पर रखें
- कलावा हमेशा तीन बार या पांच बार ही घुमाकर बंधना या बंधवाना चाहिए
- कलावा बांधते या बंधवाते वक्त “येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः तेन त्वां मनुबध्नामि रक्षंमाचल माचल” मंत्र बोलना चाहिए।
- बिना मंत्र के कलावा धारण करने से बचें
- किसी भी महीने की कृष्ण पक्ष की आखिरी तिथि के दिन पुराना कलावा उतारा जा सकता है
विशेष नोट:- इस लेख में हमारा मकसद अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है। यहां दी गई जानकारी मान्यताओं के आधार पर आधारित है। इसपर अमल करना न करना आपका अपना निजी मामला हो सकता है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#InstantLuckBoost #MagicalThreadRemedy #WealthAttraction #LuckWith5Rupees #QuickLuckFix #RupeeThreadPower #FortuneTurningTips