तुम्हारा इंटरपोल तो हमारा ‘Bharatpol’, अब भगौड़े अपराधियों की खैर नहीं

Bharatpol

इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन जिसे इंटरपोल के नाम से जाना जाता है। यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो सदस्य देशों की पुलिस एजेंसियों के बीच आपराधिक मामलों में सहयोग करता है। इसका एकमात्र मकसद अंतरराष्ट्रीय अपराधों की रोकथाम और जांच में मदद करना है। साल 1923 में  इंटरपोल की स्थापना की गई थी। इस संगठन में 195 सदस्य देश शामिल हैं और इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के ल्यो में मौजूद है। साल 1949 के बाद से ही भारत इस संगठन का सदस्य है। भारत में इसका प्रतिनिधित्व सीबीआई के माध्यम से किया जाता है। इंटरपोल संयुक्त राष्ट्र के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय संगठन है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े संगठन इंटरपोल की ही तर्ज पर अब भारत में भारतपोल लॉन्च होने जा रहा है। इसकी मदद से भगोड़ों को पकड़ने में आसानी होगी और साथ ही सभी राज्यों के पुलिस के बीच बेहतरीन समन्वय देखने को मिलेगा। 

7 जनवरी को केंद्रीय मंत्री अमित शाह Bharatpol शुरुआत कर सकते हैं

मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी में केंद्रीय मंत्री अमित शाह इसकी शुरुआत कर सकते हैं। सीबीआई के भारतपोल तैयार किया जा रहा है। इसकी मदद से भारत के सभी राज्यों की पुलिस के बीच बेहतरीन तालमेल कायम हो सकेगा। इसके अलावा विदेश में छिपकर बैठे अपराधियों की भी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। भारतपोल यह अत्याधुनिक ऑनलाइन मंच होगा, जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस फोर्स और केंद्रीय एजेंसियों को विदेश में छिपे भगोड़े मुजरिमोंन से संबंधित सूचना इंटरपोल से सूचना मांगने के लिए अपने अनुरोध भेजने की सुविधा देगा।

इसे भी पढ़ें:- होगा होंडा और निसान का विलय, बन जाएगी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी

Bharatpol  की वजह से हर मामले के प्रोसेस पर निगरानी रखना आसान हो जाएगा

बेशक भारतपोल की वजह से हर मामले के प्रोसेस पर निगरानी रखना आसान हो जाएगा और एक दूसरे के साथ शेयर होगा क्राइम से जुड़ा डाटा। खबर के मुताबिक सीबीआई द्वारा आंतरिक रूप से डिजाइन की गई यह परियोजना टेस्टिंग मोड में है। इसे सात जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शुरू किये जाने की उम्मीद है। बता दें कि इंटरपोल के माध्यम से सीबीआई भारत में क्राइम या क्रिमिनल की जांच में मदद के लिए इंटरपोल के अन्य सदस्य देशों की एजेंसियों से जरूरी जानकारी मांग सकती है। साथ ही अन्य देशों की मदद के लिए क्राइम से जुड़ा डेटा और खुफिया जानकारी शेयर कर सकती है। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#IndiaFightsCrime #BharatFirst #NoSafeHaven #CriminalJustice #GlobalSecurity #IndiaAction #InterpolCollaboration

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *