Mahakumbh 2024 : महाकुंभ में आनेवाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे शुरू करेगी 992 स्पेशल ट्रेनें

Mahakumbh2024

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ (Mahakumbh 2024) 12 जनवरी से प्रयागराज में होने जा रहा है। इसके मद्देनजर साल 2025 में होने वाले इस महाकुंभ में आने वाली करोड़ों तीर्थयात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करने हेतु राज्य सरकार ने कमर कसनी शुरू कर दी है। एक अनुमान के तौर पर इस बार तकरीबन 40 करोड़ से अधिक यात्री आ सकते हैं। जाहिर सी बात है इतनी भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी ख्याल रखना है। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान भारतीय रेलवे कुल 992 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इसमें कुल ट्रेन सुविधाओं और यात्रियों की सुविधा हेतु 933 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा इस पहल के तहत प्रयागराज डिवीजन के भीतर रेलवे ट्रैक को दोगुना करने के लिए 3,700 करोड़ रुपये की परियोजना भी चल रही है। इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य इस आयोजन में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को समायोजित करना है। यही नहीं, प्रयागराज क्षेत्र से गुजरने वाली 6,580 नियमित सेवाएं और 140 ट्रेनें बड़ी भीड़ की सेवा के लिए अतिरिक्त स्टॉप बनाएगी।

प्रयागराज डिवीजन और इससे जुड़े क्षेत्रों के रेलवे ट्रैक की डबलिंग भी की जा रही है– Mahakumbh 2024

मिली जानकारी के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे लेकर न सिर्फ हाई लेवल मीटिंग भी की बल्कि तैयारियों का जायजा भी लिया। इसके साथ ही रेलवे की तैयारियों को एक्स हैंडल से शेयर भी किया। यही नहीं, प्रयागराज डिवीजन और इससे जुड़े क्षेत्रों के रेलवे ट्रैक की डबलिंग भी की जा रही है। जिससे कुंभ मेले के दौरान ट्रेनों की सुविधाएं सुचारू रूप से चलती रहे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि “कुंभ मेला 2025 के लिए भारतीय रेलवे रिकॉर्ड संख्या में ट्रेन, एडवांस ट्रैक और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।”

इसे भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं, महाकुंभ का संबंध समुद्र मंथन से भी है?

इस साल रेल मंत्रालय ने की है विशेष ट्रेनों की संख्या में 42% की वृद्धि 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 कुंभ मेले के दौरान संचालित 694 ट्रेनों की तुलना में इस साल रेल मंत्रालय ने विशेष ट्रेनों की संख्या में 42% की वृद्धि की है। यह महत्वपूर्ण वृद्धि प्रयागराज में अनुमानित 6 करोड़ यात्रियों को समायोजित करने और महाकुंभ के दौरान पूरे भारत में 20 से 30 करोड़ लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के सरकार के प्रयास को दर्शाती है। यही नहीं, परिवहन सुविधाओं के अलावा राज्य में सुरक्षा उपायों को भी प्राथमिकता दी गई है। सरकार प्रत्येक व्यक्ति के लिए कुंभ मेले की यात्रा को यादगार और सहज बनाना चाहती है।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#KumbhMela #TrainServices #DevoteeTravel #IndianFestivals #RailwayUpdates #KumbhMelaSpecial #SpiritualJourney

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *