आईफोन 17 सीरीज (Apple iPhone 17 Pro) को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही हैं। बेशक एप्पल प्रेमी बेसब्री से अपमकिंग आईफोन सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। लेटेस्ट लीक्स की मानें तो आईफोन 17 सीरीज में ग्राहकों को बेहतर डिजाइन, प्रोसेसर और कैमरा सेंसर मिल सकता है। बता दें कि एप्पल ने सितंबर महीने में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था और इसे दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया था। लेकिन आईफोन 17 में इससे बढ़कर तगड़े फीचर्स मिल सकते हैं। एप्पल अगले साल सितंबर महीने में आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। इसकी दीवानगी ऐसी कि इसको लेकर अभी से लीक्स आने लगी हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो आईफोन 17 Pro में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं।
आईफोन 17 प्रो से एल्युमिनियम फ्रेम की हो सकती है वापसी – Apple iPhone 17 Pro
बता दें कि कंपनी ने यूजर्स के लिए आईफोन 16 में 4 मॉडल्स लॉन्च किए थे। जिसमें आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल थे। इसी तरह आईफोन 17 सीरीज में भी चार नए आईफोन्स मिल सकते हैं। सीरीज का प्रो मॉडल बेहद खास हो सकता है। आगामी आईफोन्स में मेजर अपडेट्स प्रो मॉडल्स में ही देखने मिल सकते हैं। ख़बरों की मानें तो पिछले कुछ दिनों में कई बार नए आईफोन्स को लेकर लीक्स सामने आ चुकी हैं। लीक्स की मानें तो आईफोन 17 प्रो से कंपनी एक बार फिर से आईफोन में एल्युमिनियम फ्रेम की वापसी हो सकती है। एप्पल ने आईफोन 15 Proऔर आईफोन 16 Pro में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया था।
इसे भी पढ़ें:- कौन-सा स्मार्टफोन ₹25,000 के बजट में खरीदें?
मिल सकता है 24MP का सेल्फी और वीडियो कैमरा यही नहीं, एप्पल आईफोन 17 Pro में एक बड़ा बदलाव इसके चिपसेट में भी कर सकता है। अपकमिंग सीरीज के प्रो मॉडल में A19 Pro चिपसेट मिल सकती है। इसके आलावा एप्पल A19 बीओनिक चिपसेट टीएसएमसी की 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी। आईफोन 17 सीरीज में एप्पल 8GB से अधिक रैम दे सकता है। लीक्स में यह भी सामने आया कि इस बार कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव देखा जा सकता है। आईफोन 17 में कैमरा मॉड्यूल एल्युमिनियम का बना हो सकता है। इस बार नए आईफोन ग्राहकों को फ्रंट में 24MP का सेल्फी और वीडियो कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा प्रो मॉडल्स में रियर कैमरे को भी अपग्रेड किया जा सकता है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#iPhone17Features #AppleTech #FutureOfSmartphones #iPhone17Leaks #ProLeveliPhone #AppleUpdates #TechTrends2024