वर्तमान समय में बढ़ते ऑनलाइन लेन-देन के साथ ही ऑनलाइन धोखधड़ी भी बढ़ने लगी है। इसे साइबर फ्रॉड भी कहते हैं। आये दिन साइबर फ्रॉड के मामले पढ़ने व सुनने मिलते हैं। ऑनलाइन फ्रॉड (Cyber Fraud) करने के लिए साइबर अपराधी एक से बढ़कर एक नए तरीके अपना रहे हैं। फ़्रॉडिये भले ही नई-नई तकनीक अपना रहे हों, लेकिन ऐसे में आपको डरने की जरूरत नहीं है। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपको बस कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। इससे बचने के लिए बस आपको कुछ चीजों का अनुसरण करना होगा और सावधानियां बरतनी होगी।
साइबर फ्रॉड से बचने हेतु बस आपको करने होंगे ये 10 उपाय – Cyber Fraud
1) अपने पासवर्ड को बनाएं मजबूत
ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने हेतु आपको अपने सभी अकाउंट्स के लिए अलग-अलग और मजबूत पासवर्ड बनाना होगा। पासवर्ड में अक्षर, संख्या और विशेष चिन्हों को शामिल करें। भूलकर भी अपनी डेट ऑफ़ बर्थ अथवा मोबाइल नंबर को अपना पासवर्ड न बनाएं।
2) सोशल मीडिया पर बरतें सावधानी
सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को सुदृढ़ बनाएं। अजनबियों से सावधान रहें। किसी भी तरह की लालच में आने से बचें। वर्ना साइबर ठगी का शिकार होते देर नहीं लगेगी।
3) रहें जागरूक
साइबर ठगी का शिकार होने से बचने के लिए जितना हो सके उतना बेहतर है साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक रहें और अपने परिचितों को भी जागरूक करें।
4) पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग डिटेल्स साझा करने से बचें
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए पब्लिक वाई-फाई पर संवेदनशील जानकारी जैसे बैंकिंग डिटेल्स अथवा पासवर्ड साझा करने से बचें।
5) अनजान लिंक्स पर कतई न करें क्लिक
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी तरह की अनजान लिंक पर क्लिक न करें। क्लिक करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें।
6) समय-समय पर अपने डिवाइस को रखें अपडेट
साइबर धोखाधङी का शिकार होने से बचने के लिए अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य डिवाइस को हमेशा अपडेट रखें।
7) व्यक्तिगत जानकारियों को साझा करने से बचें
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए भूलकर भी किसी भी अजनबी के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारियों को साझा न करें। अन्यथा आप धोखे का शिकार हो सकते हैं।
8) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का करें इस्तेमाल
ऑनलाइन धोखे से बचने के लिए किसी अच्छे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें। न सिर्फ इस्तेमाल करें बल्कि इसे नियमित रूप से अपडेट भी करें।
9) फर्जी वेबसाइट या ईमेल से रह सावधान
किसी भी फर्जी वेबसाइट या ईमेल के माध्यम से आपकी पर्सनल डिटेल्स न दें। इसे फिशिंग अटैक कहा जाता है। इसमें आपको फर्जी वेबसाइट या ईमेल के माध्यम से आपकी पर्सनल डिटेल्स देने के लिए कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें:- साइबर कमांडो बनेंगे साइबर क्रिमिनल का काल, जानिए कैसे होगी भर्ती और कैसे करेंगे काम?
10) टू-फैक्टर ऑथेटिकेशन का करें इस्तेमाल
जहां भी संभव हो, टू-फैक्टर ऑथेटिकेशन का इस्तेमाल करें। इससे बेशक आपको साइबर फ्रॉड से बचने में मदद मिलेगी। यह इससे बचने का कारगर तरीका है।
साइबर फ्रॉड होने पर यहां करें शिकायत
किसी भी तरह का फ्रॉड होने पर आप राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और यदि अगर आपके बैंक अकाउंट से कट गया है, तो अपने बैंक को तत्काल सूचित भी कर सकते हैं। या फिर आप टोलफ्री नंबर 1930 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#CyberSecurityTips #ReportFraud #DigitalSafety #OnlineSafetyFirst #ScamAwareness #SafeBrowsing #ProtectYourData