वर्तमान समय में शेयर बाजार अस्थिर हो गया है। कभी सूचांक रॉकेट (Safe investments) की तरह ऊपर जाता है तो कभी उसकी दुगनी रफ्तार से नीचे भी आता है। ऐसे में निवेशकों को तगड़ा नुकसान होने का खतरा बना रहता है। अस्थिर मार्केट में दांव लगाना जोखिम भरा हो सकता है। छोटे निवेशक तो बेचारे नुकसान झेलने के बाद लगे सदमें से उबर ही नहीं पाते। कहने की जरूरत नहीं, ऐसे में कई निवेशक दूसरे निवेश विकल्पों की तलाश कर रहे होते हैं। निश्चित ही बांड ऐसे निवेशकों के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। बांड में निवेश करने से निवेशकों को एफडी और दूसरी सेविंग स्कीम्स की तुलना में अधिक रिटर्न मिलता है। इसके साथ ही यहां शेयर मार्केट की तुलना में जोखिम भी कम होता है। यह एक फिक्स रिटर्न वाला इनकम सोर्स है। बता दें कि सरकारों के अलावा प्राइवेट कंपनियां भी बांड जारी करती हैं। जब भी सरकार अथवा किसी प्राइवेट कंपनी को पैसों की जरूरत होती है तब वे बांड जारी करते हैं। बांड फिक्स रिटर्न रेट और फिक्स अवधि के लिए किया जाता है।
बांड में कुल कितना मिलता है रिटर्न? – Safe investments
आमतौर पर बांड जारी करने वाली कंपनियां 7 से 14 फीसदी के बीच रिटर्न देती हैं। कंपनियों द्वारा ऑफर किया जाने वाला ये फिक्स रिटर्न होता है। निवेशक बांड में निवेश करके आसानी से 9 से 12 फीसदी रिटर्न पा सकते हैं। एक तरह से बांड में आपको एफडी और दूसरी सेविंग स्कीम्स की तुलना में अच्छा रिटर्न मिल जाता है।
क्या सेफ भी होते हैं बांड?
बता दें कि बांड दो तरह के होते हैं। एक है सिक्यॉर्ड बांड और दूसरा है अनसिक्यॉर्ड बांड। बात करें सिक्यॉर्ड बांड की तो यह पूरी तरह से सेफ होते हैं। इसमें निवेश करने से नुकसान का जोखिम न के बराबर होता है। एक तरह से कहा जाये तो इसमें निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित होता है। ऐसा इसलिए कि सिक्यॉर्ड बांड कोलेटरल के साथ आते हैं। यानी कंपनी जो भी पैसे आपसे ले रही है, उसे चुकाने हेतु सुरक्षा के एवज में कुछ न कुछ गिरवी जरूर रखती है। जिसे डिफॉल्ट जैसी परिस्थितियों में जब्त किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:- ये हैं साइबर फ्रॉड से बचने के 10 अचूक उपाय, ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर यहां करें शिकायत
अनसिक्यॉर्ड बांड होते हैं असुरक्षित
रही बात अनसिक्यॉर्ड बांड की तो इसमें बड़ा जोखिम होता है। क्योंकि इसमें कंपनी अपनी कोई भी चीज गिरवी नहीं रखती है। अगर आप किसी अनसिक्यॉर्ड बांड में निवेश कर रहे हैं और यदि वो कंपनी डिफॉल्ट हो जाती है तो आपके सारे पैसे डूब भी सकते है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#SecureWealth #BestFDAlternatives #SmartInvesting #FinancialFreedom #WealthGrowth #InvestmentOptions #MoneyMatters