Election Commission : चुनाव आयोग ने कांग्रेस के सभी दावों को झूठा करार देते हुए कही यह बड़ी बात

Election Commission

महाराष्‍ट्र और हर‍ियाणा विधानसभा चुनावी (Election Commission) नतीजों के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग (इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया) पर खूब सवाल उठाए थे। चुनाव आयोग पर गलत वोटिंग दिखाने का इल्जाम लगाया गया था। इसके अलावा वोटिंग बढ़ा चढ़ाकर बीजेपी को लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया था। यही नहीं, कांग्रेस ने महाराष्‍ट्र में 50 ऐसी सीटें बताई थीं, जहां जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोटर जोड़ने का दावा क‍िया था। इतना कुछ होने के बाद अब चुनाव आयोग ने एक-एक सीट पर जांच के बाद 66 पन्‍नों का जवाब कांग्रेस को सौंपते हुए कांग्रेस के सभी दावों को झुठला दिया है। चुनाव आयोग ने बताया क‍ि “महाराष्ट्र की 50 विधानसभा सीट पर जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोटर जोड़ने की कांग्रेस की शिकायत तथ्यात्मक रूप से गलत है। ऐसा नहीं हुआ है। हमने एक-एक सीट का ब्‍योरा चेक क‍िया है। जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोटर जोड़े जरूर गए हैं. लेकिन ये सिर्फ 6 विधानसभा सीटों पर जुड़े।” 

वोटर टर्नआउट में बदलाव असंभव है – Election Commission

यही नहीं कांग्रेस ने तो यह भी दावा क‍िया था क‍ि “वोटिंग कम होने के बावजूद ज्‍यादा दिखाया जा रहा है। वोटर टर्नआउट में बदलाव क‍िया जा रहा है। अचानक ज्‍यादा वोटिंग दिखाई जा रही है।” इसका सबूत भी देते हुए कांग्रेस ने कहा था क‍ि “शाम 6 बजे मतदान के बाद वोटिंग टर्नआउट कुछ और बताई जाती है और बाद में जानबूझकर 4 से 5 फीसदी वोटिंग बढ़ाकर द‍िखाई जाती है।” चुनाव आयोग ने इसका जवाब देते हुए आयोग ने कहा क‍ि “वोटर टर्नआउट में बदलाव असंभव है। क्योंकि उम्मीदवारों के एजेंट के पास फॉर्म 17C में मतदान खत्म होने के समय मतदान प्रतिशत का आंकड़ा दर्ज क‍िया जाता। कांग्रेस चाहे तो उस आंकड़े का मिलान कर सकती है।”

इसे भी पढ़ें:- राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई पर घेरते हुए कहा, लहसुन 40 से 400 पहुंच गया लेकिन सरकार सो रही है

 गिनती में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई

कांग्रेस ने वोटर टर्नआउट में बदलाव और महाराष्ट्र की 50 विधानसभा सीटों में जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोट जुड़ने का दावा क‍िया था। उनका कहना था क‍ि “इन 50 सीटों में 47 सीटों पर बीजेपी के नेतृत्‍व वाली महायुति इसल‍िए चुनाव जीती, क्‍योंक‍ि वोटिंग में खेल क‍िया गया।” लेकिन अब चुनाव आयोग ने एक-एक कर सभी दावों का जवाब दे दिया है। इससे पहले कांग्रेस ने ईवीएम पर भी सवाल उठाए थे, ज‍िसका चुनाव आयोग ने जवाब दिया था। महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया था कि “राज्‍य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 1440 वीवीपैट की पर्चियों की गिनती हुई। ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों की गिनती में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई।  यानी सारी की सारी ईवीएम सही थीं।”  

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#IndiaPolitics #ElectionNews #CongressVsEC #PoliticalUpdate #IndianDemocracy #BreakingNewsIndia #Election2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *