Secret filming in Ayodhya: ख़ुफ़िया कैमरे से राम जन्मभूमि परिसर की खींच रहा था तस्वीरें, पुलिस ने दबोचा
अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध श्रीराम जन्मभूमि परिसर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। आरोपी युवक की पहचान वडोदरा निवासी जयकुमार के रूप में हुई है। दरअसल, कल देर शाम जयकुमार अयोध्या स्थित प्रभु श्रीराम के दर्शन करने आया था। उसने बड़ी चालाकी एक ऐसा चश्मा लगा रखा था जिसमें स्पाई कैमरा लगा हुआ था। पुलिस की आँखों में धूल झोकते हुए वो स्पाई कैमरे के जरिए (Secret filming in Ayodhya) राम जन्मभूमि परिसर की तस्वीरें क्लिक कर रहा था। लेकिन उसकी सारी चालाकी धरी की धरी रह गई। शक के आधार पर मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने चश्मे की जांच की। जांच में चश्में में कैमरा लगा पाया गया। अब जयकुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके अलावा खुफिया एजेंट भी जांच में जुट गए हैं।
ख़ुफ़िया कैमरे से (Secret filming in Ayodhya) खींची तस्वीरों की पुलिस कर रही है जांच
बता दें कि रामलला की सुरक्षा इस कदर चाक चौबंद है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। आतंकी और असामाजिक तत्वों के हमले के खतरे को देखते हुए मंदिर की सुरक्षा में लगे गार्ड चौबीसों घंटे अलर्ट रहते हैं। ऐसे में यदि कोई चाहे कि वो मंदिर परिसर में किसी भी तरह की कोई हरकत कर के बच जाएगा, तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है। अपनी इसी (Secret filming in Ayodhya) भूल का शिकार वड़ोदरा निवासी जयकुमार बन बैठा। पुलिस अब हर एंगल से मामले की जाँच कर रही है। इसके अलावा अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
इसे भी पढ़ें:- चीन से लेकर नेपाल और तिब्बत तक कांप उठी धरती, 55 से अधिक लोगों की हुई मौत
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और मंदिर की सुरक्षा का रखा गया है विशेष ध्यान
खैर, अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस हमेशा अलर्ट मोड में रहती है। श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखने के लिए तमाम इंतजाम भी किए जा रहे हैं। इसके अलावा राम मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाए जाने की भी बात कही जा रही है। दरअसल, श्रद्धालुओं को पहली मंजिल पर चढ़ने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के मुताबिक राम जन्मभूमि मंदिर तीन मंजिला है। भूतल पर रामलला विराजमान हैं। पहली मंजिल पर भगवान का दरबार होगा। उसके ऊपर भी एक मंजिल होगी, अभी यह तय नहीं है कि उसमें क्या होगा।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#RamJanmabhoomi #SpyCaught #AyodhyaNews #BreakingNews #HiddenCamera #IndiaNews #PoliceAction #TempleSecurity #RamMandir #InvestigationUpdate