Mysterious disease in Maharashtra: 3 दिन में 30 लोग इस बीमारी के चलते हुए गंजे, महाराष्ट्र में मचा हड़कंप
चीन से फैल रहे नए वायरस की टेंशन अभी खत्म नहीं हुई कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के लोगों में एक अजीबो-गरीब बीमारी (Mysterious disease in Maharashtra) के चलते भय का माहौल बना हुआ है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां लोग सिर्फ तीन दिन में ही पूरी तरह से गंजे हो जा रहे हैं। इसके चलते गांवों में दहशत का माहौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित गांवों का सर्वे करना शुरू कर दिया है। महत्वपूर्ण बात यह कि अभी तक इसके पीछे का कारण नहीं पता चल सका है। लोगों में मन में यह डर बना हुआ है कि कहीं कोई नया वायरस तो नहीं आ गया है?
इसके चलते (Mysterious disease in Maharashtra) 3 दिन में 30 लोग हो चुके हैं गंजे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला स्वास्थ्य विभाग ने बोंडगांव में एक सर्वे किया। जिसमें यह बात पता चली है कि 30 लोगों के बाल पूरी तरह झड़ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में कैंप कर रही है। स्वास्थ्य अधिकारी फिलहाल यह मानकर चल रहे हैं कि प्रभावित गांवों में बाल झड़ने की वजह दूषित पानी या उच्च जल कठोरता हो सकती है। पानी की कठोरता का अर्थ यह है कि “उसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा अधिक हो सकती है। हालांकि इन गावों से पानी के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि शैंपू के कारण (Mysterious disease in Maharashtra) भी ऐसा हो सकता है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे, सलाह और लक्षण के आधार पर दवा दे रही है।
इसे भी पढ़ें:- बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा पूनम ढिल्लों के घर में हुई लाखों की चोरी
जिन लोगों ने कभी बालों में शैंपू नहीं किया उनके भी बाल झड़ (Mysterious disease in Maharashtra) गए हैं
स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले सिर में खुजली शुरू होती है फिर उसके बाद बाल सीधे हो जाते हैं। और तीसरे दिन तक पूरी तरह से गंजापन हो जाता है। कहने का अर्थ यह कि सिर से पूरे बाल गायब हो चुके होते हैं। गांववालों का कहना है कि “हाल के दिनों में कई महिलाओं के भी बाल गिरे हैं।” हैरत की बात यह कि स्वास्थ्य विभाग को भी इस बीमारी के कारणों की वजह (Mysterious disease in Maharashtra) नहीं पता चल पाई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ डॉक्टरों का अनुमान है कि कुछ हद तक शैंपू इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है। मगर गौर करने वाली बात यह है कि जिन लोगों ने कभी बालों में शैंपू नहीं किया उनके भी बाल झड़ गए हैं। इस बीमारी की वजह से तीन गांवों के लोग दहशत में जी रहे हैं।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#HairLossCrisis #MaharashtraHealthAlert #BaldnessMaharashtra #HealthEmergency #UnexplainedDisease #MaharashtraNews #MedicalMystery