Aarey Colony incident: मुंबई की आरे कॉलोनी में 11वीं की छात्रा ने वॉशरूम में फांसी लगाकर की आत्महत्या
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के आरे कॉलोनी से आत्महत्या (Aarey Colony incident) का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यहां आरे कॉलोनी में स्थित एक ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल /कॉलेज में एक 11वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा ने जूते के फीते से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है। मामला संज्ञान में आते ही स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया है कि “वह आत्महत्या के इस मामले की जांच में जुटी हुई है।” मृतक छात्रा के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खैर, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
आरे कॉलोनी में (Aarey Colony incident) स्थित एक इंटरनेशनल कॉलेज से जुड़ा है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कल मुंबई के आरे कॉलोनी में (Aarey Colony incident) स्थित एक इंटरनेशनल कॉलेज में 11वीं कक्षा की 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने वॉशरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के संबंध में पुलिस की माने तो लड़की को जानने वाले लोगों ने बताया कि वह पहले भी इस प्रकार का कदम उठा चुकी है। यानी कि छात्रा पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी है। खैर, फ़िलहाल आरे पुलिस ने आत्महत्या के इस मामले में एडीआर दाखिल करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें:- आज है World Hindi Day, इस प्रधानमंत्री ने मनाया था पहली बार
आत्महत्या पर कॉलेज प्रशासन की तरफ से आया बयान (Aarey Colony incident)
बता दें कि छात्रा के आत्महत्या पर कॉलेज प्रशासन की तरफ से भी बयान सामने आया है। कॉलेज ने बयान जारी करते हुए कहा है कि “उन्हें इस घटना पर दुख है। कॉलेज ने पीड़ित परिवार को पूरे मामले में प्राइवेसी देने की अपील की गई है।” कहने की जरूरत नहीं कि कॉलेज में छात्रा सुसाइड केस ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने दिल और दिमाग पर ऐसा कौन सा बोझ रखते हैं, जो दोस्तों या घर वालों से साझा नहीं कर पाते? ऐसे में बड़ा सवाल यह कि ऐसा कौन सा बोझ है, जो उन्हें जान तक दे देने को मजबूर कर देता है?
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#AareyColonyIncident #MentalHealthAwareness #YouthMentalHealth #SchoolStudent #MumbaiTragedy #AareyNews #StudentWellbeing