BJP National President: महाराष्ट्र के डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस बनेंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष?

De

भारतीय जनता पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) कौन होगा? यह सवाल बीते जून माह से भारतीय राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। नई मोदी सरकार में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद से ही इस पर मंथन चल रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालने के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी एक नाम पर अभी तक मुहर नहीं लग पाई है। हालांकि, अब चर्चा चल रही है कि भाजपा पार्टी यह जिम्‍मेदारी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को सौंप सकती है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समय पार्टी कई नामों पर मंथन कर रही है, इनमें से दो नाम महाराष्ट्र से हैं। एक- देवेंद्र फडणवीस और दूसरा-विनोद तावड़े। महाराष्‍ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव है, ऐसे में संभावना ज्‍यादा है कि देवेंद्र फडणवीस को अध्यक्ष पद की जिम्‍मेदारी दी जाए। 

फडणवीस के नाम पर आरएसएस भी है राजी

राजनीति के जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में मिली हार के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी यहां पार्टी की पकड़ मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं। ऐसे में फडणवीस को प्रेसिडेंट की कुर्सी पर बैठाकर संगठन को मजबूत बनाने पर काम किया जा सकता है। बीते दिनों देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री  मोदी से मुलाकत भी की थी। इस बैठक के बाद से ही प्रेसिडेंट के कुर्सी के दौड़ में फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है।

बताया तो यह भी जा रहा है कि अध्यक्ष पद को लेकर पहले भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में मतभेद थे, लेकिन फडणवीस के नाम पर आरएसएस भी सहमत हैं। ताकि केंद्र की राजनीति में आरएसएस भी बड़ी भूमिका निभा सके। बता दें कि इसी साल महाराष्ट्र, हरियाणा झारखंड और जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। संगठन को चलाने और चुनाव की तैयारियों के लिए भाजपा को भी फुल टाइम अध्यक्ष की ज़रूरत है। इसलिए पार्टी अब जल्‍द से जल्‍द नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाना चाहती है। उम्‍मीद की जा रही है कि अगस्‍त माह में ही भाजपा को अपना नया बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) मिल जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *