भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के 7 सांसदों को पाकिस्तानी दूतावास से आम भेजा गया है। यह दिखाता है कि विपक्ष का पाक से नापाक रिश्ता आज भी कायम है। भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने इस मामले में राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा करते हुए कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि “मैं एक बात मीडिया के माध्यम से पूरे देश को बताना चाहता हूं कि इन्हीं राहुल गांधी ने बीते दिनों कहा था कि उन्हें उत्तर प्रदेश के आमों का स्वाद पसंद नहीं है। अब पाकिस्तान की एंबेसी ने उन्हें आम भेजा है। इसीलिए राहुल गांधी अब पूरे देश को बताएं कि उन्हें पाकिस्तान के आम के साथ वहां की और कौन-कौन सी चीजें अच्छी लगती हैं। क्या राहुल गांधी अपने देश के प्रधानमंत्री को हटाने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर कोई साजिश रच रहे हैं? पाकिस्तान से इनके नापाक रिश्ते अब जग जाहिर है।”
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अलावा कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मोहिब्बुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान बर्ग, अफजाल अंसारी और इकरा हसन को पाकिस्तानी उच्चायोग ने आम भेजे हैं। अमित मालवीय ने यह जानकारी देते हुए सवाल किया था कि कुछ खास लोगों को आम कौन भेजता है, इससे भी पहचाना जा सकता है।
भाजपा नेता ने राहुल को भेजा लंगड़ा और चौसा आम
आम पर विवाद शुरू होने के बाद यूपी के भाजपा नेता अंकुश त्रिपाठी ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लंगड़ा और चौसा आम भेज दिया। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए अंकुश त्रिपाठी ने लिखा- ” राहुल गांधी जी को बनारस का लंगड़ा और उत्तर प्रदेश का चौसा आम भेज रहा हूं। उम्मीद है ये आम उन्हें पसंद आएंगे। वैसे आपका पाकिस्तान के साथ प्रेम जगज़ाहिर है, फिर भी मुझे उम्मीद है कि हिन्दुस्तानी आम खाने से आपके भीतर थोड़ा सा देश प्रेम जागृत हो जाएगा।”
#IndiaPolitics #GirirajSingh #CongressVsBJP #UPPolitics #AamAndPolitics