यहां पढ़ें रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के पर्व से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को
श्रावण शुक्ल की पूर्णिमा के दिन समूचे भारतवर्ष में रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का पर्व मनाया जाता है। सावन में मनाए जाने चलते इसे श्रावणी, सावनी या सलूनो भी कहते हैं। यह श्रावण की पूर्णिमा के दिन अमूमन प्रतिवर्ष अगस्त के महीने में ही आता है। रक्षाबंधन (Rakshabandhan)शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है एक रक्षा और दूसरा बंधन, जिसका अर्थ है किसी की रक्षा के लिए वचनबद्ध होना। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र के रूप में राखी बाँधती हैं। एक तरह से यह महज एक धागा न होकर उनके बीच प्रेम व स्नेह का प्रतीक होता है। इतना ही नहीं, इस त्योहार से जुड़ी बहुत सी ऐसे रोचक जानकारियां हैं जिसे आप नीचे दिए गए पीडीएफ को ओपन कर सविस्तार पढ़ सकते हैं।
#Rakshabandhan #Rakshabandhan2024 #रक्षाबंधन