5 नवंबर को अमेरिका में अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव होना है। चुनावी सरगर्मियों को देखते हुए उम्मीदवारों ने भी चुनावी रण में उतरने हेतु कमर कस ली है। डेमोक्रेट्स पार्टी से कमला हैरिस (kamala Harris) उम्मीदवार होंगी तो वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार होंगे। आधिकारिक तौर पर कमला हैरिस की उम्मीदवारी कन्फर्म हो गई है। इसके साथ ही वो राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की दूसरी महिला नेता बन गईं। ऐसा में यह कहा जा सकता है कि दोनों में कांटे की टक्कर होने की संभावना है।
डोनाल्ड ट्रंप नहीं है सीरियस आदमी
खैर, अपनी उम्मीदवारी कन्फर्म करने के बाद कमला काफी जोश में दिखी। शिकागो में गुरुवार की रात डेमोक्रेट्स नेशनल कन्वेंशन में उन्होंने दम भरते हुए कहा कि “डोनाल्ड ट्रंप सीरियस आदमी नहीं हैं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “लोगों की ओर से, हर अमेरिकी की ओर से, चाहे वह किसी भी पार्टी, जाति, या भाषा से संबंध रखता हो, मेरी मां की ओर से और उन सभी लोगों की ओर से जिन्होंने ऐसे अमेरिकियों की ओर से अपनी असंभव सी लगने वाले यात्रा शुरू की, जिनके साथ मैं बड़ी हुई, जो कड़ी मेहनत करते हैं, अपने सपनों का पीछा करते हैं और एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं, उन सभी की ओर से जिनकी कहानी पृथ्वी के सबसे महान राष्ट्र में ही लिखी जा सकती है, मैं उम्मीदवारी स्वीकार करती हूं।”
चुनाव जीतते ही बन जाएंगी पहली अमेरिकी महिला राष्ट्रपति
यही नहीं अमेरिका की 59 वर्षीय उपराष्ट्रपति, कमला हैरिस (kamala Harris) ने रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन का सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि “यदि वो राष्ट्रपति बनती हैं तो, वह यूक्रेन और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के अपने सहयोगियों के साथ मजबूती से खड़ी रहेंगी। गौरतलब है कि कमला हैरिस की मां, श्यामला गोपालन भारतीय थीं और उनके पिता डोनाल्ड जैस्पर हैरिस जैमिकी नागरिक थे।
ऐसे में बड़ी बात यह कि यदि राष्ट्रपति का चुनाव जीतती हैं तो वो अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। खैर, यह तो चुनावी नतीजे ही बताएंगे।
#kamalaHarris #kamala #Nota #America #Election