Badlapur के बाद अब Palghar में नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी, दो आरोपी गिरफ्तार

Palghar

कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना ने समूचे देश को हिलाकर रख दिया था। इसके बाद महाराष्ट्र के ठाणे जिले से सटे बदलापुर के एक स्कूल में पढ़ने वाली तीन साल की दो बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी ने लोगों को भड़का दिया। प्रशासन के ढुलमुल रवैए से भड़के लोगों ने जमकर उत्पात भी मचाया था। अभी यह प्रकरण ठंडा भी नहीं हुआ कि महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) जिले से एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है। मामला संज्ञान में आते ही तुलिंज पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तुलिंज पुलिस की माने तो पीड़िता मुंबई की रहने वाली है, वो अक्सर नालासोपारा आया करती थी। उसी दौरान उसकी जान-पहचान आरोपी सोनू से हुई, जो वहीं एक स्टुडिओं में काम करता है। 

बाहर घूमने जाने के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म 

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, गुरुवार के दिन सोनू और उसके दोस्त ने नाबालिग को बाहर घूमने के लिए बुलाया था। और घूमने जाने के बहाने दोनों आरोपियों ने ऑटो को एक सूनसान जगह पर ले जाकर नाबालिग के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नाबालिग के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पालघर (Palghar) जिले के अंतर्गत आने वाली तुलिंज पुलिस ने शुक्रवार के दिन बीएनएस (भारतीय न्याय सहिंता) और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

महाराष्ट्र में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाएं बनी चिंता का सबब  

बीते दिनों पहले बदलापुर (Badlapur), फिर कोल्हापुर और अब पालघर (Palghar) में हुई दुष्कर्म की घटनाओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने का काम किया है। आखिर देश के युवाओं में कानून का डर क्यों नहीं है? कहीं इसकी वजह देश की लचर कानूनी व्यवस्था तो नहीं? या फिर मुफ्त का मिलने वाला इंटरनेट? आजका युवा मुफ्त इंटरनेट का उपयोग किन कार्यों के लिए करता है, ये किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में सरकार के साथ-साथ लोगों को भी इस तरह के संवेदनशील मामलों को लेकर अलर्ट रहना होगा। न सिर्फ अलर्ट रहना होगा बल्कि दोषियों को जल्द-जल्द से सजा दिलाई जा सके इसके लिए कानूनी प्रक्रिया को भी तेज बनाना होगा। तभी जाकर बच्चियां सुरक्षित रह पाएंगी। 

#PalgharNews #StopViolence #MaharashtraCrime #ProtectChildren #CrimeAlert #PalgharUpdate #SayNoToViolence

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *