Jammu-Kashmir election:  BJP ने पहले जारी की इन 44 उम्मीदवारों की लिस्ट, फिर लिया यू-टर्न

BJP

दस साल बाद जम्मू-कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज सुबह अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जारी इस सूची में उन्होंने 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल किये थे। लेकिन अज्ञात कारणों की वजह से घंटे भर के भीतर ही इसे वापिस ले लिया गया है। फ़िलहाल, इसे लेकर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। देखना यह दिलचस्प होगा कि जारी की गई पहली सूची में जो उम्मीदवार थे क्या नई सूची वे सभी नाम होंगे या फिर कोई फेरबदल होगा?

सुबह जारी किये थे 44 उम्मीदवारों के नाम 

भाजपा ने अपनी इस लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इस सूची में तीनों चरणों के विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। पहले चरण से 15 उम्मीदवार, दूसरे चरण से 10 उम्मीदवार और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नामों को शामिल किया गया था। इन उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला रविवार शाम को हुई भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया गया था।  

नई रणनीति के साथ चुनाव में उतरी थी भाजपा

बता दें कि, भाजपा (BJP) राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में रविवार को भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। समिति ने कई नामों पर चर्चा के बाद उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। भाजपा की पहली लिस्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना जैसे बड़े नाम थे। इस लिस्ट से साफ है कि भाजपा जम्मू कश्मीर के चुनावी मैदान में इस बार नई रणनीति के साथ चुनाव में उतरी थी। यही नहीं इस लिस्ट में भाजपा ने नए और युवा चेहरे को ज्यादा मौका दिया था। 

लिस्ट- https://x.com/AIRNewsHindi/status/1827941475184976275

भाजपा की लिस्ट में ये चेहरे थे शामिल 

भाजपा (BJP) ने श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट से रोहित दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया था। वहीं किश्तवाड़ से भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा को टिकट मिला था। शर्मा पिछली गठबंधन की सरकार में मंत्री रहे थे। इसी तरह केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा को नागोटा से उम्मीदवार बनाया गया था। वहीं पार्टी ने पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, अनन्तनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, अनन्तनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनन्तनाग पूर्व से वीर सराफ को टिकट मिला था। पार्टी के अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो, बुधल से चौधरी जुल्फीकर अली, जम्मू पश्चिम से अरविंद गुप्ता, मेंढर से मुर्तजा खान, अखनूर से मोहन लाल भगत, जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा और छम्ब से राजीव शर्मा को मैदान में उतारा गया था। 

जल्द जारी होगी नई लिस्ट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने फ़िलहाल कुछ कारणों की वजह से लिस्ट को होल्ड हुआ है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो कुछ सीटों पर पुनः चर्चा होगी और फिर सबकी सहमति के बाद जल्द ही नई सूची जारी की जा सकती है। 

#BJP #JammuAndKashmir #Election2024 #PoliticalNews #IndianPolitics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *