उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए सभी को एकजुट रहने का संदेश दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “राष्ट्र से ऊपर कुछ नहीं हो सकता और राष्ट्र तभी सशक्त होगा, जब हम एकजुट होंगे। अन्यथा बटेंगे तो कटेंगे। आगे अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि “आप देख रहे हैं न बांग्लादेश में क्या हो रहा है। किसी भी हाल में वो गलतियां यहां नहीं दोहराई जानी चाहिए। बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।” कहने की जरूरत नहीं है, उनके इस बयान के अपने अपने हिसाब से सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
जाति और भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा
योगी (Yogi) यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि “लोगों को जाति और भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा। हमें महापुरुषों को याद रखना होगा। दुर्गादास राठौर का यही संकल्प था। आज उन्हें कोई याद करने वाला नहीं है। 10 साल से मूर्ति मेरा इंतजार कर रही थी। कृष्णलला के ही दिन इसका लोकार्पण हुआ। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी जन्माष्टमी के अवसर पर आगरा में दुर्गादास राठौर की प्रतिम का अनावरण करने पहुंचे थे।” इस दौरान उन्होंने न सिर्फ देश के लोगों को जन्माष्टमी की बधाई दी बल्कि इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील
आज जन्माष्टमी है और देश के लोग बढ़े धूम-धाम से इस त्योहार को मानने की तैयारियों में जुटे हैं। एक तरफ भारत के हिंदू हैं जो जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश में रह रहें अल्पसंख्यक हिंदू डर और आतंक के साये में जीने को मजबूर हैं। आलम यह है कि उनकी सुध लेने वाला कोई है नहीं। खैर, इस बीच जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी (Yogi) ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील की है।
हिंसा में तकरीबन 600 से अधिक लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।
विदित हो कि विगत दिनों बांग्लादेश में हुए शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी थी। इस हिंसा में लोगों के घरों के साथ-साथ अल्पसंख्यक हिंदुओं को भी निशाना बनाया गया था। हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा में तकरीबन 600 से अधिक लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। खैर, इस बीच बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के कार्यवाहक सरकार ने हिन्दुओं की रक्षा की बात कही थी।
#YogiInAgra #HindusUnited #UPPolitics #YogiMessage #HinduCommunity #PoliticalSpeech #YogiAddress