जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को किया ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Jammu & Kashmir Terror

जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। राज्य के कुपवाड़ा और राजौरी जिले के अंदर दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। भारतीय सेना को घुसपैठ की जानकारी मिली थी, जिसके बाद 28-29 अगस्त की रात को भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने तंगधार और मच्छल क्षेत्र में दो अलग-अलग संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान दोनों जगहों पर घुसपैठ कर रहे 3 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। 

हालांकि, आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। आतंकियों को खत्म करने के लिए मुठभेड़ स्थल पर और सैनिकों को भेजा गया है। सेना ने अभी तक आतंकियों के शव बरामद नहीं किए हैं। सुरक्षा बलों को आशंका है कि वहां अभी 2 से 3 और आतंकी छिपे हो सकते हैं। 

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़  

भारतीय सेन्रा के चिनार कॉर्प्स ने अपने एक्स पोस्ट में इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त की शाम को आतंकवादियों की गतिविधि का पता चला था। जिसके बाद तत्काल भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को तंगधार, जबकि दो को मच्छल जिले में मार गिराया। इन जगहों पर सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। इसके अलावा राजौरी जिले में भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) पुलिस के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान खेरी मोहरा इलाके के पास 28 अगस्त को रात करीब 11:45 बजे सुरक्षा बलों का आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित हुआ था और गोलीबारी हुई। जिसके बाद से सर्च ऑपरेशन जारी है। 

जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में अगले महीने मतदान

बता दें कि, जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। यहां की 90 सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा और चार अक्टूबर को नतीजे आएंगे। चुनाव को सामान्य रूप से कराने के लिए सुरक्षा बलों को भारी संख्या में तैनात किया गया है। भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस इस समय आतंकियों का चुन चुन कर सफाया करने में जुटी है। 

#InfiltrationAttempt #TerroristsEliminated #BorderSecurity #AntiTerrorOps #IndianArmy #JKNews #NationalSecurity

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *