आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष (Dr. Sandeep Ghosh) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है। ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप व हत्या मामले की जांच में जुटी सीबीआई चार अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है। इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार करने के आरोप में हुई है। यह आरोप इस अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉक्टर अख्तर अली ने लगाए थे।
अस्पताल में लावारिस शवों की तस्करी के अलावा कंस्ट्रक्शन में भी होता था भ्रष्टाचार
अख्तर अली ने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई है। जिसमें डॉ. संदीप घोष (Dr. Sandeep Ghosh) पर आरोप लगाया है कि, घोष अस्पताल में लावारिस शवों की तस्करी के अलावा कंस्ट्रक्शन और कचरे निपटान में भ्रष्टाचार करते थे। इसकी शिकायत कई बार राज्य सरकार से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
सभी आरोपी साथ मिलकर करते थे भ्रष्टाचार
डॉ. संदीप घोष (Dr. Sandeep Ghosh) से पहले सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में विप्लव सिंह को भी गिरफ्तार कर चुकी है। विप्लव सिंह के पिता इसी अस्पताल में काम कर चुके हैं। विप्लव पहले पोस्टर-बैनर बनाता था, लेकिन संदीप घोष के प्रिंसिपल बनने के बाद दवाइयों की सप्लाई का काम शुरू कर दिया। सीबीआई ने सुमन हाजरा नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। यह अस्पताल में जरूरी चीजों की सप्लाई का काम करता थ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुमन हाजरा और संदीप घोष काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों साथ मिलकर अस्पताल में भ्रष्टाचार करते थे। सुमन हाजरा पर आरोप है कि यह अस्पताल में आने वाली सरकारी दवाईयों को बाजार में बेचता था।
संदीप घोष का पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड भी हुआ गिरफ्तार
भ्रष्टाचार के इसी मामले में सीबीआई ने अफसर अली खान नाम के एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि यह डॉ. संदीप घोष (Dr. Sandeep Ghosh) का पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड था। अफसर अली हमेशा साये की तरह संदीप घोष के साथ रहता और भ्रष्टाचार में भी अहम भूमिका निभाता था। यह भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले डॉक्टरों को धमकाता भी था।
संजय रॉय के खिलाफ 50 से अधिक सबूत
बता दें कि, लेडी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांच के दौरान सीबीआई को इसके खिलाफ 50 से अधिक सबूत मिले हैं। संजय रॉय कोलकाता पुलिस में सिविक वॉलिंटियर था।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#MedicalCorruption #KolkataNews #SeriousAllegations #HospitalInvestigation #MedicalEthics #KolkataScandal #HealthcareNews