हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरो पर हैं। इस बीच रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। ऐसे में इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि बजरंग पुनिया को विधानसभा का टिकट मिल सकता है। इसके अलावा इस बात की भी चर्चा है कि विनेश फोगाट भी चुनावी दंगल में ताल ठोक सकती हैं। पार्टी से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो विनेश, दादरी विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।
राजनीति में आने को लेकर पहले भी कर चुकी हैं इशारा
अभी हाल ही में 27 अगस्त के दिन, हरियाणा के जींद में एक कार्यक्रम के दौरान राजनीति में आने को लेकर पूछे गए सवाल पर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा था कि “वह इसे लेकर दबाव में हैं। पहले अपने बुजुर्गों से इस बारे में सलाह-मशविरा करेंगी।” इसके जवाब में विनेश ने आगे कहा कि “जब उनका मन स्थिर और साफ होगा तब वह सोचेंगी कि क्या करना है।” उनके इस बयान से कयास लगाए लाने लगे थे कि हो सकता है कि वो हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएं।
जाट बाहुल्य इलाके से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं बजरंग पुनिया?
सूत्रों के मुताबिक, बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने कांग्रेस से बादली सीट की मांग की थी, लेकिन किसी कारणवश बात नहीं बन पाई। दरअसल, बादली सीट से कुलदीप वत्स कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं। वैसे भी ब्राम्हण आबादी वाले इस इलाके में कांग्रेस किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती। इसलिए ब्राम्हण नेता कुलदीप वत्स को दोबारा टिकट दिया गया है। बजरंग पुनिया को हरियाणा के किसी भी जाट बाहुल्य इलाके से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की भी है सुगबुगाहट
इसके अलाव हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की भी बात चल रही है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। दोनों पार्टियां अपना नफा-नुकसान देख आगे चलकर गठबंध से संबंधित जानकारी साझा कर सकती हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस गठबंधन से कांग्रेस को कितना लाभ होता है।
#WrestlersInPolitics #HaryanaAssembly #SportsAndPolitics #Election2024 #PoliticalDebut #HaryanaPolitics #VineshBajrang