महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और ओलंपियन रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने आधिकारिक तौर पर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दोनों को कांग्रेस का चिन्ह वाला पटका पहना पार्टी में स्वागत किया। कांग्रेस में शामिल होने से पहले दोनों रेसलर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतर सकती हैं, वहीं बजरंग पुनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे। इन्हें विधानसभा चुनाव में हरियाणा कांग्रेस की प्रचार समिति का सह-अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा
बता दें कि, कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। अपने त्याग पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विनेश ने रेलवे का आभार भी जताया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, विनेश फोगाट जुलाना, चरखी दादरी या बाढ़डा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि सबसे ज्यादा संभावना जींद जिले की जुलाना सीट से चुनाव लड़ने की है, क्योंकि इसी इलाके में विनेश फोगाट की ससुराल भी है।
भाजपा को छोड़, सभी पार्टियों ने दिया साथ
कांग्रेस में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा, “सभी को बुरे समय में पता चलता है कि अपना कौन है और पराया कौन है। जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तो भाजपा को छोड़कर देश की सभी पार्टियां हमारे साथ खड़ी थीं। अब मैं ऐसी पार्टी में शामिल हो चुकी हूं जो महिलाओं के खिलाफ होने वाले बुरे बर्ताव और अपराध के खिलाफ खड़ी रहती है। अब मैं सड़क से लेकर संसद तक हर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं।”
ईश्वर ने मुझे देश सेवा करने का मौका दिया है
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने आगे कहा, “रेसलिंग में मैंने पूरी कोशिश की कि मैं देश की महिलाओं को इंस्पायर कर सकूं। वहीं भाजपा आईटी सेल ने यह प्रचार करने की कोशिश की कि हम लोग सिर्फ पॉलिटिक्स कर रहे हैं। उन लोगों ने कहा था कि “मैं ट्रायल नहीं देना चाहती, लेकिन मैंने ट्रायल भी दिया और ओलंपिक के फाइनल तक भी पहुंची, लेकिन भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था। अब ईश्वर ने मुझे देश सेवा करने का जो मौका दिया है, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। मैं चाहती हूं कि, जो मैंने बतौर खिलाड़ी फेस किया, वह कोई और न करे।
#PhogatPuniaTeamUp #IndianWrestling #VineshAndBajrang #WrestlingCollaboration #PhogatPuniaNews #WrestlingUpdates #IndianAthletes