MahaYuti में सीट बंटवारे पर रार! अमित शाह ने किया ज्यादा का वादा तो एकनाथ शिंदे ने भेज दी डिमांड

MahaYuti

महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महायुति (MahaYuti) गठबंधन में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इस मतभेद को दूर करने और गठबंधन के बीच समन्वय बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी महाराष्ट्र पहुंचे और भाजपा के नेताओं के अलावा शिवसेना और एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक की। कहा जा रहा है कि अमित शाह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार को ज्यादा सीटें देने का आश्वासन दिया। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी शिवसेना के लिए भाजपा आलाकमान के सामने 107 सीटों की मांग रखी है। 

 विपक्ष से सावधान रहने और सार्वजनिक कार्यक्रमों में मतभेद से बचने का किया अनुरोध 

बता दें कि, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर सीएम एकनाथ शिंदे, एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और प्रफुल्ल पटेल के साथ बैठक की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमित शाह ने इन सभी नेताओं को विपक्ष से सावधान रहने और सार्वजनिक कार्यक्रमों में मतभेद से बचने का अनुरोध किया। साथ ही विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर काम करने को कहा। अमित शाह के साथ हुई इस बैठक की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि “हमें आश्वस्त दिया गया है कि महायुति गठबंधन के सभी दलों को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी।”

भाजपा चाहे 150, शिवसेना और एनसीपी की डिमांड भी हाई 

महायुति (MahaYuti) गठबंधन में इस समय सीट बंटवारें को लेकर दरार साफ नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव में भाजपा महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 150 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। इसके लिए भाजपा ने तैयारी भी शुरू कर दी है। भाजपा नेताओं का दावा है कि “सर्वे से पता चला है कि पार्टी 50 सीटों पर बेहद मजबूत स्थिति में है, वहीं 75 सीटों पर फाइट है। इन सीटों पर जीत के लिए हमें अपनी कोशिश बढ़ानी होगी।” अमित शाह ने अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान पार्टी नेताओं को इन सीटों पर पूरी ताकत से काम करने का निर्देश दिया है। 

 दोनों पार्टियां भाजपा से ज्यादा सीटों की कर रही हैं मांग 

वहीं, भाजपा इस चुनाव में शिंदे की शिवसेना को 75 से 80 सीटें और एनसीपी को 55-60 सीटें देना चाहती है। जबकि ये दोनों पार्टियां भाजपा से ज्यादा सीटों की मांग कर रही हैं। एकनाथ शिंदे ने तो भाजपा को 107 सीटों का प्रस्ताव भी भेज दिया है। इसी तरह अजित पवार की एनसीपी भी अपने लिए 80 से 85 सीटें मांग रही है।

#EknathShinde #PoliticalRift #ElectionAlliances #SeatSharing #PoliticalDrama #MahaYutiAlliance #ShahShindeConflict

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *