Karnataka: गणेश जुलूस पर पथराव और आगजनी, सांप्रदायिक हिंसा में फिर सुलग उठा Mandya

Karnataka Mandya

कर्नाटक (Karnataka) के मांड्या (Mandya) में गणेश जुलूस पर पथराव के बाद जबरदस्त बवाल हुआ है। इस सांप्रदायिक हिंसा से मांड्या में हालात इतने खराब हो गए कि प्रशासन को धारा 163 लगानी पड़ी। समुदाय विशेष द्वारा जुलूस पर किए गए पथराव के बाद दोनों समुदायों के बीच झड़पें होने लगीं। जिसके बाद उपद्रवियों ने कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। भड़की हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना से गुस्साए हिंदू समुदाय ने थाने के सामने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल ने आज बंद बुलाया है। 

मांड्या में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं

दरअसल, मांड्या (Mandya) के बदरिकोप्पलु गांव में गणेश विसर्जन के लिए जुलूस निकल रहा था। यह जुलूस जब नागमंगला में मौजूद मस्जिद के पास से गुजर रहा था तो दूसरे समुदाय द्वारा जुलूस पर पथराव किया गया। जिसके बाद दोनों समुदाय के बीच झड़प हो गई। कुछ ही देर में दोनों तरफ से पत्थरबाजी और आगजनी शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा। मांड्या में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। 

52 लोग हिरासत में, पुलिस हाई अलर्ट पर 

इस मामले में मांड्या (Mandya) पुलिस ने अब तक 52 लोगों को हिरासत में लिया है। मांडया के एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने मीडिया से बातचीत में घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गणेश जुलूस जब मस्जिद के पास पहुंचा तो वहां पर दोनों समुदायों के बीच बहस शुरू हो गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। जिसके बाद हिन्दू समुदाय के लोग पुलिस स्टेशन पहुंच विरोध-प्रदर्शन किया। कुछ ही देर में दूसरे समुदाय के लोग भी वहां पहुंच गए और पथराव शुरू कर दिया। इन उपद्रवियों ने दुकानों और सड़क किनारे खड़े वाहनों को आग भी लगा दी। 

 जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर है

एसपी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। इस घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इलाके में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है। उपद्रव फैलाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

#CommunalTensions #StonePelting #ArsonInMandya #ReligiousClashes #MandyaRiots #KarnatakaViolence #FestivalRiots

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *