Bharat Mobility Global Expo 2025 में देख सकेंगे एक से बढ़कर एक धांसू गाड़ियां
दिल्ली में जल्द ही गाड़ियों का भव्य मेला लगने वाला है। अगर आप नई गाड़ियों के शौकीन हैं, तो 17 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) के तहत ऑटो एक्सपो (Auto Expo) का रुख कर सकते हैं। इस बार एक्सपो में 40 नई गाड़ियों को शोकेस किया जाएगा। टाटा मोटर्स से लेकर मारुति और कई विदेशी कंपनियां अपनी नवीनतम गाड़ियों को इस आयोजन में प्रदर्शित करेंगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव विमल आनंद ने बताया कि इस बार ऑटो एक्सपो में 40 से अधिक नई गाड़ियों के पेश किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, चीन की कंपनियों की भागीदारी कम होने की संभावना है, फिर भी कुछ चीनी कंपनियां इस एक्सपो में भाग लेंगी।
प्रदर्शनी में टाटा और मारुति के नए मॉडल्स की उम्मीद
टाटा मोटर्स अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘हैरियर’ को इस एक्सपो में शोकेस कर सकती है। वहीं, मारुति अपनी नई स्विफ्ट के साथ-साथ ईवी विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और अर्टिगा के नए मॉडल्स भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) पेश कर सकती है।
भारत मंडपम, यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में होगा आयोजन
इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) का आयोजन सिर्फ भारत मंडपम में ही नहीं, बल्कि यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में भी किया जाएगा। आनंद ने बताया कि पिछले वर्ष यह कार्यक्रम केवल भारत मंडपम में आयोजित हुआ था, लेकिन इस बार इसे तीन गुना बढ़ाया गया है। इस साल, यह आयोजन भारत मंडपम के साथ-साथ यशोभूमि (द्वारका स्थित भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र) और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (ग्रेटर नोएडा) में भी होगा। ‘ऑटो शो’ इस एक्सपो का मुख्य आकर्षण रहेगा, जिसमें मोटर वाहनों के साथ-साथ बैटरी शो, टायर शो और इलेक्ट्रॉनिक शो भी आयोजित किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:- यहां समझें सड़क हादसे के पीड़ितों के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम के बारे में
दुनियाभर की कंपनियां लेंगी हिस्सा
‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ का आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय उद्योग निकायों के साथ मिलकर किया जा रहा है। इस एक्सपो में भारत की ऑटो कंपनियों के अलावा अमेरिका, जापान, जर्मनी, इटली, सिंगापुर और चीन सहित दुनियाभर की कंपनियां शामिल होंगी। कई कंपनियां इस दौरान अपनी भविष्य की रणनीतियों की घोषणा करेंगी, जिनमें से कुछ ने पहले ही अपनी योजनाओं की जानकारी दे दी है।
यह एक्सपो ऑटो उद्योग के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा, जहां गाड़ियों के नवीनतम मॉडल्स और तकनीकी नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#BharatMobilityGlobalExpo2025 #BharatMobilityGlobalExpo #CarExpo #AutoExpo #Car #Delhi