Education Loan : एजुकेशन लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, अन्यथा कर्ज के जाल में जाएंगे फंस 

EducationLoan

दिन-ब-दिन उच्च शिक्षा महंगी (Education Loan) होती जा रही है। कारण यही जो आजकल बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु ऋण लेने पर मजबूर होना पड़ता है। ऋण लेना कभी भी फायदे के सौदा नहीं होता। खैर, बढ़ती हायर एजुकेशन की कॉस्ट की वजह लोग एजुकेशनल लोन का विकल्प चुनने लगे हैं। हालांकि कभी-कभी इसका बुरा असर भी पड़ता है। कई बच्चे ऐसे भी हैं जो कर्ज की जाल में फंसते जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक लोगों को वित्तीय तनाव से बचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए एजुकेशन लोन लेने से पहले बहुत सी बातों का खासा ख्याल रखना चाहिए। अन्यथा आप भी औरों की कर्ज के जाल में फंसते चले जाएंगे। 

समय रहते उसकी ईएमआई भरने की कोशिश करें -Education Loan

एजुकेशन लोन हो या कोई भी लोन हो। अनावश्यक चार्जेस से बचने के लिए समय रहते उसकी ईएमआई भरने की कोशिश करें। समय पर लोन न चुका पाने के कारण लोन की रकम बढ़ते जाती है। जाहि है रकम बढ़ने से चिंता बढ़ना ही है। कुल मिलाकर इसका असर घर की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। कई सारे ऐसे अभिभावक और स्टूडेंस्ट्स हैं जो बिना सोचे समझने एजुकेशन लोन ले लेते हैं। और चुकाने में उनके पसीने छूट जाते हैं। इसलिए जब कभी लोन लेने की नौबत आये तब ठंडे दिमाग से पहले उसके नफा और नुकसान के बारे में सोचने के बाद ही योग्य कदम उठाएं। 

इन बातों का ख्याल रखें 

  • सबसे पहले तो उधार लिए गए ऋणों की शर्तों और नियमों को ठीक तरह से समझें
  • रीपेमेंट और अन्य विवरण पूरी तरह से स्पष्ट होने चाहिए
  • उच्च लागत वाला संस्थान अथवा अधिक हॉस्टल फीस आपकी जेब पर असर डाल सकती है
  • ऋण के भुगतान को अनदेखा न करें, समय पर ऋण का भुगतान करें 
  • लोन लेते समय फीस, लैपटॉप और किताब-कॉपी के खर्चों को जरूर जोड़ें
  • पढ़ाई खत्म होने के 1 साल बाद एजुकेशन लोन को चुकाना शुरू कर दें

इसे भी पढ़ें:- आरबीआई के इस कदम से अब किसानों को मिलेगा ब‍िना गारंटी के लोन

कर्ज के जाल में फंसने से कैसे बचें 

  • एक इमरजेंसी फंड बनाएं और एक अलग बजट निर्धारित करें
  • रीपेमेंट प्लान बनाएं
  • अनावश्यक फ़िज़ूल खर्ची से बचें
  • अनावश्यक खरीदारी आप पर वित्तीय बोझ बढ़ाता है 
  • बजट बनाएं और अपने खर्चों को ट्रैक करें
  • पैसों की बचत कर खुद आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाएं 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#EducationFinance #LoanAdvice #FinancialPlanning #StudentFinance #LoanApproval #EducationDebt #StudentLoansIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *