जल्द ही बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार, तापसी पन्नू स्टरर फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है ट्रेलर से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म पारिवारिक एवं कॉमेडी दोनों से भरपूर है। इस फिल्म के किरदारों के बारे में तो ट्रेलर देखकर समझ ही गए होंगे आप, लेकिन पर्दे के पीछे मौजूद इस फिल्म के प्रोड्यूसर शशिकांत सिन्हा (Shashikant Sinha) से जय राष्ट्र न्यूज़ की टीम ने एक्सक्लूसिव बात की। फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) शशिकांत सिन्हा द्वारा प्रोड्यूस की गई है और ये फिल्म उनकी बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म है।
रांची से मायानगरी का सफर
रांची (झारखंड) के रामगढ़ कैंट में पले बढ़े शशिकांत सिन्हा (Shashikant Sinha) महज़ 7 साल की उम्र में ही यह निर्णय ले चुके थें कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करना है। लेकिन शशिकांत बताते हैं कि उस वक्त आज की तरह हर जानकारी यूट्यूब या सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं थी और ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण था। वैसे उन्होंने किसी तरह सोच विचार कर मायानगरी मुंबई का रुख कर लिया। तकरीबन 16 से 17 साल पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की जहां उन्होंने ने बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर काम किया और उनकी मेहनत रंग लाई और अब बड़े पर्दे पर बतौर फिल्म प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म खेल खेल में नज़र आने वाली है।
दिग्गज सितारों का साथ
बचपन से ही फिल्मी दुनिया शशिकांत के लिए मायने रखती है। उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ भी फिल्म ज़ीरो में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर काम किया। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म तन्नू वेड्स मन्नू रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns), बवाल (Bawaal), रक्षाबंधन (Raksha Bandhan), गुड लक जैरी (Good Luck Jerry) जैसी फिल्मों में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रह चुके हैं। इन फिल्मों में बॉलीवुड इंडस्ट्री के न्यू कमर्स के साथ-साथ दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम कर चुके हैं। वहीं उनकी आने वाली फिल्म खेल खेल में के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के साथ भी काम करना उनके लिए किसी बेहतरीन अनुभव से कम नहीं है।
परिवार का मिला साथ
बॉलीवुड इंडस्ट्री में करियर बनाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि परिवार के मुख्य सदस्यों को इस फिल्ड के बारे में जानकारी नहीं थी। इसलिए उन्होंने कोई और करियर चुनने की सलाह दी। लेकिन फिल्मों के ओर उनका आकर्षण और मेहनत दोनों ही कबीले तारीफ रही और अब उनकी मां भी उनकी इस सक्सेस से बेहद खुश हैं।
शशिकांत मानते हैं कि फिल्मों के प्रति उनकी दीवानगी, परिवार का साथ और ईश्वर की कृपा के कारण ही उन्हें पीछे मुड़कर देखने का मौका नहीं मिला। और इस सफलता का श्रेय वे अपनी माता जी और धर्मपत्नी को देते हैं। जय राष्ट्र न्यूज़ की पूरी टीम की ओर से शशिकांत सिन्हा को उनकी आने वाली फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) के लिए ढ़ेर सारी बधाई।
#ShashikantSinha #KhelKhelMein #Bollywood #Director #Ranchi #Akshaykumar #TaapseePannu #FilmProducer #Film Release