LIC claims process : एलआईसी के पास यूं ही बेकार में पड़े हैं 880 करोड़, इस तरह करें क्लेम

LIC claims process

140 करोड़ से अधिक आबादी वाले देश भारत में करोड़ों लोग है ऐसे भी हैं जो पैसों की बचत हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) LIC claims process में निवेश करते हैं। इनमें से कई लोग ऐसे भी हैं जो एलआईसी में पैसे निवेश कर इस दुनिया में ही नहीं हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के पास तकरीबन 900 करोड़ से अधिक की रकम ऐसी पड़ी है जिसे आज तक किसी ने क्लेम ही नहीं किया। सोचिये 900 करोड़ रूपये। यह हम नहीं कर रहे, बल्कि इसकी जानकारी खुद वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में जानकारी दी। 

3,72,282 पॉलिसीधारकों की है ये रकम – LIC claims process

पंकज चौधरी ने बताया कि “ये रकम 3,72,282 पॉलिसीधारकों की है, जो मैच्योरिटी बेनिफिट्स प्राप्त करने में असमर्थ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एलआईसी के पास वित्त वर्ष 2023-2024 में 880.93 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी परम पड़ी है। ऐसे में यदि आपने या आपके माता-पिता या फिर आपके किसी परिचित ने एलआईसी पालिसी ले रखी है और उसे क्लेम करना भूल गए हैं तो आप उसे बड़ी आसानी से चेक कर क्लेम कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह आप एलआईसी से अपनी अनक्लेम्ड पॉलिसी को क्लेम कर सकते हैं। 

पड़ी हुई है  880.93 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड राशि 

बता दें कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के पास करोड़ों की रकम बेकार में पड़ी है। कोई उस रकम को क्लेम नहीं कर रहा है। दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम के पास 880.93 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड राशि पड़ी हुई है। यदि आप भी इस अनक्लेम्ड मैच्योरिटी की रकम पता करना चाहते हैं तो आइए बताते हैं कि कैसे इसे क्लेम कर सकते हैं। आप या तो ऑनलाइन या फिर एलआईसी के ऑफिस जाकर इसे चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि अनक्लेम्ड मैच्योरिटी की रकम पता लिए आपको दस्तावेजों की जरूरत होगी।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत 

  • पॉलिसी धारक का नाम
  • पॉलिसी होल्डर की जन्म तिथि
  • एलआईसी पॉलिसी नंबर
  • पैन कार्ड नंबर 

इसे भी पढ़ें:- इन 6 टिप्स को फ़ॉलो कर बर्फबारी में कार चलाने में नहीं आयेगी कोई भी परेशानी

 इस तरह करें अनक्लेम्ड मैच्योरिटी को चेक 

  • अनक्लेम्ड मैच्योरिटी चेक करने के लिए सबसे पहले  
  • LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/home पर जाएं
  • होमपेज पर लिखी Customer Service पर क्लिक करें
  • Unclaimed Amounts of Policyholders के विकल्प को चुनें
  • नाम, पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि और PAN कार्ड की डिटेल भरें
  • डिटेल भरने के भाड़ Submit करते ही आपको पूरी डिटेल मिल जाएगी 

और वैसे भी पॉलिसी की मैच्योरिटी होने पर यदि उसे कोई क्लेम नहीं करता, तो उस राशि को अनक्लेम्ड रकम में डाल दिया जाता है। ऐसे में कोई राशि यदि 10 साल तक अनक्लेम्ड रहती है तो उसे वरिष्ठ नागरिक कल्याण फंड में ट्रांसफर कर दिया जाता है। फिर इस राशि का इस्तेमाल वरिष्ठ नागरिकों की भलाई के लिए किया जाता है। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#LICIndia #LICSettlement #PolicyClaims #InsuranceMoney #LICHelp #ClaimYourLIC #LICBenefits

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *