SEBI updates 2024 : बदल जाएगा शेयर ट्रेड‍िंग का तरीका, जानिए क्‍या है वह नया स‍िस्‍टम, ज‍िसे अगले महीने से लागू कर रहा है सेबी

SEBI new trading system

यदि आप भी शेयर बाजार में ट्रेड‍िंग (SEBI updates 2024) करते हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम की हो सकती है।दरअसल, सेबी अगले साल 31 मार्च से नया न‍ियम लागू करने जा रही है। इस न‍ियम के लागू होते ही शेयर खरीद-फरोख्‍त के न‍ियम पूरी तरह बदल जायेंगे। सेबी ने 31 जनवरी से 500 और शेयर को शामिल करने हेतु ट्रेड‍िंग एंड सेटलमेंट के ऑप्‍शन T+0 मोड के लिए शेयरों की ल‍िस्‍ट को बढ़ाने का फैसला क‍िया है। अभी T+0 सेटलमेंट सायकल सिर्फ 25 चुनिंदा शेयरों के लिए है। जिनमें, सेबी, ओएनजीसी और बजाज ऑटो का शेयर शामिल है। बता दें कि इस स‍िस्‍टम की शुरुआत इसी साल मार्च में की गई थी। नए वर्ष में सेबी इसका एक्‍सपेंशन करने की तैयारी है। 

सेबी के सर्कुलर के मुताबिक मार्केट कैप के ह‍िसाब से लागू क‍िया जाएगा स‍िस्‍टम – SEBI updates 2024

  • यह प्रक्रिया 31 जनवरी, 2025 से शुरू होगी
  • प्रथम चरण में 31 दिसंबर को मार्केट कैप के ह‍िसाब से क‍िया जाएगा शीर्ष 500 शेयरों का चयन 
  • पहले चरण में T+0 निपटान 500 में से अंतिम 100 शेयरों में म‍िलेगा
  • फिर हर महीने अगले निचले 100 शेयरों को ल‍िस्‍ट में जोड़ा जाएगा
  • T+0 सेटलमेंट स‍िस्‍टम के तहत निवेशकों को उनके शेयर और फंड उसी दिन शाम को म‍िल जाएंगे, जिस दिन उन्होंने अपनी ट्रेड‍िंग की है
  • शेयर मार्केट में ऐसा करने वाला पहला देश है भारत 
  • दुनियाभर के अन्य देशों और भारत में भी अभी सेटलमेंट का T+1 प्रोसेस प्रचलित है

T+0 सेटलमेंट स‍िस्‍टम ऑफर करने की अनुमति होगी

सेबी ने कहा कि “सभी ब्रोकर को अपने कस्‍टमर को T+0 सेटलमेंट स‍िस्‍टम को ऑफर करने की अनुमति होगी। दरअसल, T+1 सेटलमेंट स‍िस्‍टम के तहत शेयरों के खरीदार और विक्रेता उन्हें अपने डीमैट अकाउंट में और अपने बैंक अकाउंट में धनराशि ट्रेड के एक दिन बाद हास‍िल करते हैं।”

क्‍या है T+0 सेटलमेंट?

  • इसमें क‍िसी भी तरह की देरी नहीं होती
  • जिस दिन शेयर खरीदेंगे उसी दिन शेयर आ जाएंगे आपके डीमैटअकाउंट में 
  • जिस दिन शेयर बेचेंगे, उसी द‍िन मिल जाएगी पेमेंट 
  • सेबी की तरफ से पहले इसे मार्च, 2024 में लागे क‍िया गया था 
  • इसे पहले सिर्फ 25 शेयरों के ल‍िए लागू क‍िया गया था
  • मार्केट कैप के ह‍िसाब से अब इसे अगले 500 शेयर के ल‍िए लागू क‍िया जाएगा
  • T+0 सेटलमेंट का सीधा सा मतलब शेयर खरीदने या बेचने का प्रोसेस एक ही दिन में होने से है

क्या है T+1 और T+2 का सेटलमेंट सिस्टम

इसे आसान भाषा में समझें तो T+1 सेटलमेंट स‍िस्‍टम का अर्थ है जिस दिन आप शेयर बेचते हैं या खरीदते हैं उसका पेमेंट और शेयर का मालिकाना हक़ आपको अगले दिन मिलता था। और T+2 का सेटलमेंट सिस्टम में जिस दिन आप शेयर बेचते हैं या खरीदते हैं उसका पेमेंट और शेयर का मालिकाना हक़ आपको दो कामकाजी दिनों के बाद होता था। 

अब क्‍या ऑप्‍शन होगा?

  • वर्तमान में भारतीय शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट स‍िस्‍टम लागू है
  • अब आपके पास T+0 या T+1 में से क‍िसी एक सेटलमेंट स‍िस्‍टम को स‍िलेक्‍ट करने का ऑप्शन होगा
  • दुन‍ियाभर के बड़े शेयर बाजारों में T+2 वाला स‍िस्‍टम चलता है

इसे भी पढ़ें:- एजुकेशन लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, अन्यथा कर्ज के जाल में जाएंगे फंस

कब लागू हुआ था T+1 सेटलमेंट स‍िस्‍टम?

  • भारतीय शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट स‍िस्‍टम को 27 जनवरी, 2023 को लागू क‍िया गया था
  • इससे पहले भारतीय बाजार में दूसरे अन्य मार्केट की तरह T+2 का न‍ियम लागू था
  • साल 1994 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की शुरुआत से पहले बीएसई में दो हफ्ते में एक बार सेटलमेंट का प्रोसेस होता था 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#StockMarketNews #SEBIRules #TradingRevolution #MarketRegulations #InvestSmart #IndianStockMarket #SEBINewSystem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *