अक्सर पति और पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर मनमुटाव होता रहता है। कई बार उनमें आपस में नोकझोंक होती रहती है। संभवतः किसी बात पर असहमति इसकी एक वजह हो सकती है। लेकिन यदि बेवजह लगातार अनबन हो रही है तो आपको इस पर जरूर गौर करना चाहिए कि आखिर किस वजह से यह हो सब रहा है। ऐसे में आपको एक बार अपने सोने की दिशा पर भी ध्यान देना चाहिए। ऐसे तो नहीं कहीं आप गलत दिशा में सो (Sleeping in the wrong direction) रहे हैं? क्योंकि वास्तु शास्त्र के मुताबिक, वास्तु दोष की वजह से भी कई बार पति-पत्नी में मतभेद बढ़ जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको सोने से जुड़े उन वास्तु उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुधारकर आप भी होने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। अगर आप भी खुशहाल वैवाहिक जीवन चाहते हैं तो इन बातों को ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
गलत दिशा में सोने से रिश्तों में होती है अनबन
वास्तु शास्त्र की माने तो दंपत्ति यदि गलत दिशा में सोते हैं, तो उसका दुष्प्रभाव उनके रिश्ते पर पड़ता है। जिसके कारण आपस में मनमुटाव, अनबन जैसी स्थितियां निर्माण होने लगती हैं। सो, पति और पत्नी की सोने की दिशा निर्धारित करना बेहद जरूरी है। ऐसे में यह ध्यान में रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है कि पति को बेड के किस तरफ सोना चाहिए और पत्नी को बेड के किस तरफ सोना चाहिए। अपने देखा होगा आज भी गावों में घर के बड़े बूढ़े पत्नी को अक्सर अपने पति के बायें ओर ही सोने की सलाह देते हैं। ऐसे में सवाह उठता है कि क्या यह महज एक सलाह होती है या फिर इसका वास्तु शास्त्र से कोई संबंध भी होता है?
शादीशुदा लोगों को ही दिशा में सोना है बहुत जरूरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए पति को बेड के दाएं तरफ तो पत्नी को बेड के बाएं तरफ सोना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से पति और पत्नी के बीच रिश्तो में प्यार और मधुरता बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक रात को सोने के लिए पति-पत्नी को अपना बिस्तर दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना शुभ होता है। ऐसा करने से दांपत्य जीवन मधुर होते हैं। वास्तु शास्त्र तो यह भी कहता है कि पति-पत्नी को कभी पूर्व दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:- सर्दियों में दही के साथ मिलाकर इन चीजों को खाने से दूर होगी विटामिन बी12 की कमी
संभव हो, तो पूर्व की ओर पैर कर सोने से चाहिए बचना
बता दें कि ग्रहों के राजा सूर्य देव की ओर पैर करके सोने से उनका अनादर होता है। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में कलह शुरू हो सकती है। इसलिए संभव हो, तो पूर्व की ओर पैर कर सोने से बचना चाहिए। ऐसा करने से दोनों में प्यार बढ़ता है और वास्तु दोष दूर होता है। वजह यही जो दंपत्ति जिस भी दिशा में सोते (Sleeping in the wrong direction) हैं, उससे उनका दांपत्य जीवन उससे बहुत प्रभावित होता है। इसलिए शादीशुदा लोगों को सोते समय सही दिशा में सोना बहुत जरूरी होता है।
विशेष नोट:- इस लेख में हमारा मकसद अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है। यहां दी गई जानकारी मान्यताओं के आधार पर आधारित है। इसपर अमल करना न करना आपका अपना निजी मसला हो सकता है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#Sleepinginthewrongdirection #Couple #Sleepingposition #Hindu