Raj Yoga on feet : कहीं आपके पैरों के तलवे में भी तो नहीं बने हैं राजयोग देने वाले ये 5 निशान?

Rajyog marks

हस्त रेखा और मस्तिष्क रेखा के अलावा पैरों के तलवों और तलवे पर बनी रेखाओं को देखकर भी भविष्य की गणना की जा सकती है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार पैरों के तलवे के नीचे कुछ ऐसे खास निशान बने होते हैं जिन्हें देखकर जातक का भविष्य जाना जा सकता है। पैरों के तलवे में ऐसे कई चिह्न छुपे होते हैं, जो व्यक्ति के जीवन में राजयोग होने की तरफ इशारा करते हैं। आपको बता दें कि पैरों के तलवे पर ये पांच निशान होने से जातक अपने जीवन खूब तरक्की करता है। आइए, जानते हैं पैरों के तलवे को देखकर किसी व्यक्ति के बारे में किन बातों को जाना जा सकता है और कौन निशान शुभ होते हैं। 

​पैरों के तलवे पर चक्र का निशान – Raj Yoga on feet

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन जातकों के पैरों के तलवों में चक्र का निशान बना होता है, ऐसे लोगों की कुंडली में राजयोग होता है। ऐसे लोगों के पास आलीशान घर और गाड़ी के साथ सुख-सुविधाओं की सभी चीजों की भरमार होती है। देर से ही लेकिन ऐसे लोग तमाम सुख-सुविधाओं का आनंद उठाते हैं। 

​पैरों के तलवे का लाल और मुलायम होना 

जिन लोगों के तलवे लाल और मुलायम होते हैं, उन्हें जीवन में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार  ऐसे लोग जिस काम हाथ डालते हैं सफलता इनकी कदम चूमती है। ऐसे लोगों के पास पैसों की कभी कमी नहीं होती। ऐसे लोग कई स्रोतों के माध्यम से कमाई करते हैं। 

​तलवों पर रथ का निशान तो – Raj Yoga on feet

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन जातकों के तलवों में रथ का निशान बना होता है, वे बड़े भाग्यशाली माने जाते हैं। ऐसे लोग बिजनेस में खूब नाम कमाते हैं। ऐसे लोगों में जन्म से ही सफल व्यवसायी बनने के गुण छुपे होते हैं। 

इसे भी पढ़ें:- Tulsi For Luck : बनी रहे बरकत इसलिए साल के पहले ही दिन यहां इस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा

​पैरों के तलवों पर धनुष, शंख का निशान 

जिन लोगों के पैरों के तलवों में धनुष, शंख का निशान होता है, ऐसे लोगों को शुरुआत में मेहनत का फल नहीं मिल पाता है, लेकिन ये लोग अचानक रातों-रात तरक्की करते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार एकाएक कुछ ऐसे संयोग बनते हैं, जिससे इन लोगों की किस्मत रातों-रात चमक उठती है।

​तलवों पर मछली, घोड़े का निशान 

जिन जातकों के तलवों में घोड़े, मछली, पर्वत का निशान बना होता है, ऐसे लोगों को जीवन में खूब मान-सम्मान मिलता है। ऐसे लोगो बड़े रचनात्मक होते हैं। साथ ही ऐसे लोग धन कमाने में भी सक्षम होते हैं और अपनी जिंदगी में ऊंचा मुकाम पाते हैं। 

विशेष नोट:- इस लेख में हमारा मकसद अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है। यहां दी गई जानकारी मान्यताओं के आधार पर आधारित है। इसपर अमल करना न करना आपका अपना निजी मामला हो सकता है।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#Astrology #LifePurpose #DestinySigns #WealthSigns #MysticSigns #FeetReading #SuccessSymbols

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *