इन दिनों देश में आये दिन जगह-जगह खुदाई के दौरान हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलने की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। जहां देखों वहां खुदाई की जा रही है और खुदाई में मूर्तियां मिल रही हैं। खुदाई के दौरान ऐसी ही एक घटना घटी है जम्मू-कश्मीर के रामबाण जिले के राजगढ़ इलाके में जहां एक मुस्लिम परिवार के घर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली हैं। बेशक एक मुस्लिम बाहुल्य इलाके के घर से मूर्तियां निकलने से सभी लोग हैरान हैं। कई लोग तो इसे चमत्कार बता रहे हैं। दरअसल, चमत्कार तब हुआ जब राजगढ़ के एक दूर-दराज के गांव में रहने वाले लियाकत अली के घर परेशानियां आने लगीं। उन्हें खुद दो महीने में पांच बार सांप ने कटा। इसके बाद इतनी परेशानियों को देखते हुए लियाकत अली ने एक पीर को वहां बुलाया। तो उसी पीर ने कहा कि “तुम्हारा घर के अंदर कुछ दबा हुआ है, इसकी खुदाई करो।”
माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi Idol) की मिली मूर्ति
फिर क्या था पीर के कहने के बाद लियाकत अली ने अपने घर में खुदाई करनी शुरू कर दी। कुछ फीट खोदने के बाद उसे माता वैष्णो देवी की एक मूर्ति (Vaishno Devi Idol) मिली और उसी के साथ एक शिवलिंग और फिर लाफिंग बुद्धा भी मिला। लियाकत ने जब स्थानीय लोगों से ये बात की तो वो भी हैरान रह गए, क्योंकि इस इलाके में अधिकतर आबादी मुसलमानों की है। घर के भीतर मूर्तियां मिलने की बात सामने आने के बाद गांव के लोगों का तांता बंध गया। अब सैकड़ों लोग उत्सुकतावश वहां इस चमत्कार को देखने और दर्शन कर पहुंचने लगे। फिलहाल यहां पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से यहां विलेज डिफेंस गार्ड के सदस्य तैनात कर दिए गए हैं। इसके साथ ही ये मूर्तियां कितनी पुरानी है इसकी भी जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें:- कल है मासिक शिवरात्रि, शिव भक्ति का पावन पर्व
मुसलमान के घर माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi Idol) की प्रकट होना अपने आप में चमत्कार से कम नहीं है
इस बात से कतई इंकार नहीं किया जा सकता कि जम्मू कश्मीर के रामबाण जिले में एक मुसलमान के घर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां प्रकट होना अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहना है कि “प्रशासन यहां ध्यान दे और माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi Idol) दरबार के तर्ज पर एक विशाल मंदिर का निर्माण हो। साथ ही सड़क और बाकी जरूरी सुविधाएं भी यहां पहुंचाई जाएं, ताकि दर्शन हेतु अभिलाषी श्रद्धालु यहां आकर इस चमत्कार को देख सकें।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#ShivlingDiscovery #VaishnoDeviIdol #FaithfulGathering #HinduDevotion #SacredFind #DivineGrace #SpiritualPilgrimage