यहां पढ़ें देश की आजादी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) की अतुलनीय भूमिका को

RSS

इस वर्ष भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भी अपना 100वां स्थापना दिवस मनाने की दहलीज पर खड़ा है। हिंदुस्तान की आज़ादी के बाद से लेकर आजतक लोगों के मन यह बात अक्सर कहीं न कहीं घूमती रहती है कि आखिर इतने बड़े संघ ने आजादी की लड़ाई में क्या सही में कुछ नहीं किया था? मौजूदा परिदृश्य में देश के प्रति आर.एस.एस के निस्वार्थ सेवाभाव को देखने के बाद मन में इस तरह का ख्याल आना भी एक तरह से बेमानी ही है। संघ के स्वयंसेवकों ने हर परिस्थिति में देश की सेवा बिना किसी स्वार्थ से की है। वर्तमान ही नहीं बल्कि आने वाली सहस्त्र सदियों तक संघ जी जान से माँ भारती की सेवा में अपना अतुल्य योगदान देता रहेगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए पीडीएफ को ओपन कर आप स्वतंत्रता संग्राम में संघ की भूमिका और उसके योगदान को विस्तारपूर्वक पढ़ सकते हैं।

#RSS #RashtriyaSwayamsevakSangh #15August #15August1947 #IndependenceDay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *