इजरायल, लेबनान और हिजबुल्लाह के बीच इस समय जंग छिड़ी हुई है। एक तरफ इजरायल अपने इन दुश्मनों पर अकेले ही अटैक कर रहा और हिजबुल्लाह के ठिकानों को चुन-चुनकर तबाह कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ हिजबुल्लाह के साथ ईरान भी इजरायल पर हमला कर रहा। हिजबुल्लाह सरगना हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद अब इजरायल ने हिजबुल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफ़ीद्दीन को भी मार गिराने का दावा किया है। यह हसन नसराल्लाह का चचेरा भाई था और इस समय हिजबुल्लाह की कमान संभाल रहा था।
स्ट्राइक में हाशेम सैफीद्दीन गया मारा
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने बेरूत के दहिह उपनगर में एक एयर स्ट्राइक कर हाशेम सैफीद्दीन को मार गिराया। इस संबंध में इजरायली सेना ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि हाशेम सैफीद्दीन मारा गया। बताया जा रहा है कि यह एयर स्ट्राइक तब हुआ है जब हाशेम सफ़ीद्दीन एक बंकर में अपने कमांडरों के साथ बैठक कर रहा था। इस हमले में हिजबुल्लाह के कई अन्य टॉप कमांडरों के भी मारे जाने की आशंका है। हालांकि हिजबुल्लाह ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
कौन था हाशेम सैफिद्दीन?
रॉयटर्स के अनुसार, हाशेम सैफिद्दीन 15 साल पहले हिजबुल्लाह में भर्ती हुआ था। वह हिजबुल्लाह के सैन्य अभियानों का प्रबंधन करने वाली जिहाद परिषद में भी शामिल था और कमांडर के तौर पर कार्य करता था। अमेरिकी विदेश विभाग ने 2017 में इसे आतंकवादी घोषित किया था। सफीउद्दीन नसरल्लाह की तरह हाशेम सैफिद्दीन भी एक मौलवी था, जो इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद के वंशज होने का संकेत देने वाली काली पगड़ी पहनता था। सफीउद्दीन के सार्वजनिक बयाने हमेशा इजरायल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में होता था। हालही में उसने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एक सभा में फिलिस्तीनी लड़ाकों का समर्थन करते हुए कहा था कि “हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें और हमारे रॉकेट आपके साथ हैं।”
इसे भी पढ़ें:- इजरायल-ईरान संघर्ष भड़का तो तेल में होगा बड़ा खेल, जानें क्या होगा भारत की अर्थव्यवस्था पर असर?
हाशेम सैफिद्दीन अमेरिकी नीति का भी था बड़ा आलोचक
हाशेम सैफिद्दीन अमेरिकी नीति का भी बड़ा आलोचक था। साल 2017 में हिजबुल्लाह पर अमेरिकी दबाव के जवाब में हाशेम सैफिद्दीन ने कहा, “ट्रंप के नेतृत्व वाला पागल अमेरिकी प्रशासन हमारे प्रतिरोध को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा, इन पाबंदियों से हमारा संकल्प और भी मजबूत होगा।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#LebanonConflict #MiddleEastTensions #IDF #TerrorismNews #IsraeliDefenseForces #NasrallahCousinKilled #IsraelVsHezbollah