Salim Khan: सलमान ने कॉकरोच तक नहीं मारा, हिरन कैसे मार सकता है!- सलीम खान के बयान पर भड़का बिश्नोई समाज
पूर्व मंत्री व एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। मुंबई पुलिस की सलाह के बाद सलमान खान ने घर से बाहर निकलना और लोगों से मिलना-जुलना भी कम कर दिया है। इस बीच सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) एबीपी न्यूज को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें अपने बेटे का मिल रही धमकियों को फिरौती वसूली का मामला बताया है।
सलमान ने आज तक एक कॉकरोच नहीं मारा है
सलीम खान ने बातचीत में दावा किया कि “मेरे बेटे सलमान ने न तो हिरणों का शिकार किया और ना ही उसके पास उस समय कोई बंदूक थी।” उन्होंने कहा कि “सलमान ने आज तक एक कॉकरोच नहीं मारा है, वह हिरन कैसे मार सकता है?” वहीं सलमान खान के माफी मांगने के सवाल पर सलीम खान (Salim Khan) ने कहा कि “उनका बेटा किस बात के लिए माफी मांगें, जो अपराध उसने किया ही नहीं, उसके लिए कैसे माफी।” सलीम खान के इन दावों पर बिश्नोई समाज एक बार फिर से भड़क गया है।
इसे भी पढ़ें: मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी, कहा, “जिंदा रहना चाहते हैं सलमान खान तो”…
झूठ बोल सलमान को बचाने की कोशिश कर रहे सलीम
बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने सलीम खान के इस बयान पर कहा कि सलमान खान के परिवार ने अब झूठ बोलकर बिश्नोई समाज के साथ दूसरा अपराध किया है। जिस तरह से सलीम खान (Salim Khan) ने झूठे दावे किए, उससे लगता है कि पुलिस, वन विभाग और चश्मदीद गवाह सभी झूठे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से हिरण का अवशेष बरामद किए, बंदूक बरामद की, सलमान को जेल जाना पड़ा, तो क्या ये सारे सबूत झूठे हैं। कोर्ट ने भी इन सबूतों को देखते हुए सलमान को दोषी मानते हुए सजा सुनाई। सलमान खान का पूरा परिवार झूठा है।
ऊपर वाला सब देख रहा है, वह अन्याय नहीं न्याय करता है
वहीं लॉरेंस गैंग की तरफ से फिरौती मांगने को आरोप पर देवेंद्र बुढ़िया ने कहा कि “बिश्नोई समजा को ना तो उसका पैसा चाहिए और ना ही लॉरेंस बिश्नोई को उसके हराम का पैसे चाहिए। सलीम खान (Salim Khan) झूठ बोलकर बिश्नोई समाज को आहत कर रहे।” देवेंद्र बुढ़िया ने कहा, “सलमान खान और उनके परिवार को भगवान से माफी मांगनी चाहिए। सलीम खान झूठ बोलकर अपने बेटे के अपराधों को नहीं छुपा सकते हैं। ऊपर वाला सब देख रहा है, वह अन्याय नहीं न्याय करता है।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#SalimKhan#BishnoiCommunity#SalmanKhan#BlackbuckCase#BollywoodControversy#BishnoiReaction#SalmanDefense#LegalBattle#WildlifeProtection