कुछ मिनटों के फेर के चलते Pakistan नहीं मनाता 15 अगस्त के दिन अपना स्वतंत्रता दिवस

Pakistan

टाइपराइटर पर बना देश पाकिस्तान (Pakistan) आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। वो 14 अगस्त के दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है और भारत एक दिन बाद यानी 15 अगस्त के दिन। ताज्जुब की बात यह है कि ये दोनों देश एक ही दिन अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त हुए थे। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि जब दोनों देश एक ही दिन आजाद हुए थे, तो दोनों अपना स्वतंत्रता दिवस एक-साथ सेलिब्रेट करने बजाय एक दिन आगे पीछे क्यों सेलिब्रेट करते हैं? जाहिर है यह प्रश्न कभी न कभी आपके मन में जरूर कौंधा होगा। आइये समझते हैं, आखिर क्यों पाकिस्तान अपनी आज़ादी एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को मनाता है?

इस एक वजह से 14 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) मनाता है अपना स्वतंत्रता दिवस

जैसा कि हम सभी इस बात को बखूबी जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान (Pakistan) एक ही दिन ब्रितानिया हुकूमत की गुलामी की जंजीरों से मुक्त हुए थे। दरअसल, ‘इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट 1947’ के तहत दोनों देशों को एक साथ स्वतंत्रता मिली थी। यह स्वतंत्रता रात को 12 बजे मिली थी। यहाँ तक तो ठीक, लेकिन बात फिर वही कि आखिर पाकिस्तान एक दिन पहले क्यों अपनी आज़ादी मानता है? तो ऐसा इसलिए कि जब भारत और पाकिस्तान आज़ाद हुए थे तब लॉर्ड माउंटबेटन उस समय भारत के वायसरॉय थे। जिस समय आजादी मिली थी उस समय भारत में रात के बारह बजे थे और पाकिस्तान की राजधानी कराची में ठीक उस समय रात के साढ़े ग्यारह बज रहे थे। ऐसा इसलिए कि पाकिस्तान आधा घंटा यानी 30 मिनट भारत से पीछे है। जिस वजह से जब दिल्ली में 12 बजे थे, तब कराची में 11:30 बज रहे थे। आधा घंटा पीछे होने की वजह से पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस एक दिन पहले यानी 14 अगस्त के दिन मनाता है। 

और भी हैं वजहें  

कुछ रिपोर्ट की माने तो 14 अगस्त 1947 के दिन रमजान का 27वां दिन था। इस दिन शब-ए-कद्र कहा जाता है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार इस दिन कुरआन को धरती पर उतारा गया था। इसी धार्मिक महत्व को देखते हुए पाकिस्तान (Pakistan) 14 अगस्त के दिन अपनी आज़ादी का जश्न मनाता है। दूसरी एक बड़ी वजह यह कि एक ही समय पर दोनों देशों को स्वतंत्र करना संभव नहीं था। और वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन तत्कालीन ब्रिटिश गर्वमेंट के प्रतिनिधि थे और वो एक ही समय में दिल्ली और कराची नहीं जा सकते थे। इसलिए उन्होंने पाकिस्तान को 14 और भारत को 15 अगस्त की रात को आज़ाद कर दिया। यही वजह है जो पाकिस्तान एक दिन पहले अपनी आजादी मनाता है। 

#15AUGUST #14AUGUST #INDIA #PAKISTAN #INDEPENDENCE #PAKISTANIINDEPENDENCE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *