Ajaz khan ने Youtubers को बोला “गली का … ”, फैंस ने गालियों से भर दिया छपरी यूट्यूबर का इनबॉक्स

Ajaz Khan

फ्लॉप एक्टर और ‘बिग बॉस सीजन 7’ (bigboss 7) का कंटेस्टेंट एजाज खान (Ajaz khan) लाइमलाइट में आने के लिए खूब नौटंकी कर रहा है। एकबार फिर इसने अपना मुंह खोला है और देश के कई फेमस यूट्यूबर्स (Youtubers) को धमकी दे दी है। इसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्‍ट कर यूट्यूबर एल्विश यादव, राजवीर सिसौदिया, ओकेंद्र राणा, रजत दलाल, रुबल धनखड़, पूरव झा, कैरी मिनाटी, अजय नागर को गली का कुत्ता कहा है और खुद को शेर बताया है। एजाज खान का यह वीडियो आते ही दूसरे यूट्यूबर्स के फैंस इसे जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

बता दें कि, एजाज खान (Ajaz khan) लाइमलाइट में आने के लिए हमेशा नए-नए हथकंडे अपनाता रहता है। इन हरकतों की वजह से ही यूट्यूबर्स कम्‍यूनिटी इसे अछूत मानती है। यह सोशल मीडिया पर कभी फिल्‍मी सितारों को क्रिटिसाइज करता है, तो कभी दूसरे सक्सेसफुल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को धमकियां और गालियां देता रहता है। बीते कुछ दिनों से यह लगातार फेमस यूट्यूबर्स (Youtubers) पर वीडियो बनाकर उन्‍हें चुनौती दे रहा है। इसी सीरीज में अब इसने कई यूट्यूबर्स (Youtubers) का एक साथ नाम लेकर उन्‍हें गली का कुत्‍ता कहकर खुद को शेर बताया है।

एजाज के इस वीडियो का अभी तक किसी यूट्यूबर ने जवाब नहीं दिया है, लेकिन इन यूट्यूबर्स (Youtubers) के फैंस एजाज को जमकर गालियां दे रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर भौंकने वाला कुत्ता तक कह रहे हैं।

एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने मुंबई जाकर दिया था एजाज को चैलेंज

एजाज ने कुछ दिन पहले एल्विश यादव (Elvish Yadav) को धमकी देते हुए कहा था कि ‘अगर वह मुंबई में आएगा तो उसको उसकी औकात पता चल जाएगी। इस चुनौती के कुछ दिनों बाद ही एल्विश ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा था कि वो मुंबई में हैं। इस दौरान एल्विश के साथ यूट्यूबर रजत दलाल भी नजर आए, जो काफी गुस्से में दिखे।

एल्विश ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किए अपने वीडियो में एजाज खान (Ajaz khan) को कहा, ”इस वीडियो को आखिर तक देखना क्योंकि यह वीडियो मैं बहुत डर कर बना रहा हूं। इस समय मैं मुंबई में खड़ा हूं एजाज की नगरी में। उसने कहा था कि वह मुंबई आने पर मुझसे और कटारिया से सॉरी बुलवाएगा और बाकी सभी यूट्यूबर्स से भी सॉरी बुलवाएगा।”

एल्विश ने कहा, ”एजाज ने हमें खुली धमकी दी तो बता दें कि मैं ट्रैवल के दौरान हर जगह अपनी लोकेशन डालता हूं। इसके पास कोई काम तो है नहीं, बस इंस्टाग्राम पर हवाबाजी करता रहता है कि ये कर दूंगा वो कर दूंगा और फिर सो जाता है। इस एजाज पर यह आखिरी वीडियो है मेरा, अब मैं इस पर वीडियो नहीं बनाउंगा।” यह वीडियो भी एल्विश की खूब वायरल हुई थी, लेकिन एजाज सामने नहीं आया।

यही नहीं, एजाज अपनी इन्हीं ओछी हरकतों के चलते कई बार हवालात की हवा भी खा चुका है। उस पर मुंबई के कई इलाकों में दर्जनों मामलें दर्ज हैं। इनमें कई मामले तो बड़े गंभीर किस्म के हैं। चाहे वो एनडीपीएस एक्ट हो, आईपीसी की धारा 153 (धर्म व जाति को आधार बनाकर समाज में अशांति व वैमनस्य फैलाने के जुर्म) हो या फिर सरे आम मर्यादाविहीन शब्दों का इस्तेमाल ही क्यों न करना हो। वो इन सब से कभी बाज नहीं आता और आये दिन एक न एक नया बखेड़ा खड़ा करता रहता है।

इन सबके बीच एजाज की ऐसी हरकत अब साफ तौर से इशारा करने लगी है की ऐसी हरकत सिर्फ हिंदू यूट्यूबर्स के साथ ही क्यों? देश में कई यूट्यूबर्स मुस्लिम समुदाय से भी आते हैं, लेकिन उनके लिए कभी गलत शब्दों का इस्तेमाल एजाज खान द्वारा नहीं किया जाता है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि कहीं यूट्यूबर एजाज खान देश में हिंदू मुस्लिम की लड़ाई तो नहीं छेड़ना चाहता?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *