America New Orleans: न्यू ऑरलियन्स में कार ने मचाई तबाही 12 की मौत 30 घायल, अलर्ट जारी

America New Orleans

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स (America New Orleans) में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एक कार भीड़ में घुस गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए। शहर की आपातकालीन एजेंसी के अनुसार यह घटना अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स (America New Orleans) के प्रसिद्ध कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई।

घटना के बाद अलर्ट जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह घटना बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित करने वाली है और इसे नियंत्रित करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। नोला रेडी ने लोगों से इस क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है। न्यू ऑरलियन्स (New Orleans) की मेयर लाटोया कैंट्रेल (Mayer Latoya Cantrell) ने इसे नए साल के पहले दिन का दर्दनाक हादसा बताया और घटना की शुरुआती जानकारी साझा की। मेयर कैंट्रेल ने कहा है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि यह घटना एक जानलेवा हमला है। हादसे के दौरान गाड़ी ने बॉर्बन स्ट्रीट के व्यस्त इलाके में नए साल का जश्न मना रही भीड़ को टक्कर मारी। घायलों को पास के पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 3:15 बजे हुई।

ड्राइवर ने चलाई गोलियां, एफबीआई कर रही जांच

पुलिस ने बताया कि गाड़ी का ड्राइवर जानबूझकर इस हमले को अंजाम देने पर तुला था। उसने पुलिसकर्मियों पर गोलियां भी चलाईं, जिससे दो अधिकारी घायल हो गए। हालांकि उनकी हालत अब स्थिर है। एफबीआई (FBI) ने जांच का जिम्मा संभाल लिया है और घटनास्थल से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया है। इस घटना की जांच तेजी से की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Bangladeshi Americans Hindu support: बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी लोगों ने हिंदुओं के समर्थन में ट्रंप से की यह मांग

मेयर की अपील और व्हाइट हाउस को जानकारी

मेयर लाटोया कैंट्रेल (Mayer Latoya Cantrell) ने बताया कि घटना की गहन जांच चल रही है और उन्होंने व्हाइट हाउस (White House) व लुइसियाना के गवर्नर को इस घटना की जानकारी दी है। मेयर ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की है कि बॉर्बन स्ट्रीट के आसपास के आठ ब्लॉक्स से दूर रहें।

FBI ने आतंकी घटना से किया इनकार

वैसे एफबीआई ने इस हादसे को आतंकी घटना मानने से इनकार किया है। पुलिस और जांच एजेंसियां हमलावर के उद्देश्य और घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही हैं। यह घटना पूरे शहर को हिला देने वाली साबित हुई है।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#MayerLatoyaCantrell #AmericaNewOrleans #NewOrleans #America

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *