Makeup hygiene tips : भूलकर भी न शेयर करें अपना पर्सनल मेकअप किट, अन्यथा हो सकती हैं ये समस्याएं 

Skin infection risks

अक्सर यह देखा गया है कि लड़कियां अपना मेकअप (Makeup hygiene tips) की बिना किसी संकोच के एक दूसरे से शेयर कर लेती हैं। बात जब किसी खास फंक्शन अथवा मौके की हो तो वो इस बात से बेखबर अपना मेकअप किट शेयर करती हैं कि ऐसा करने से उन्हें खुद को एलर्जी हो सकती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ऐसा करने आपके किया कितना नुकसानदायक हो सकता है? साझा करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन कुछ खास चीजों को शेयर करने से बचना चाहिए। कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें भूलकर भी कभी किसी से साझा नहीं करना चाहिए। आइये जानते हैं कि मेकअप किट शेयर करने से कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं। 

कंजंक्टिवाइटिस होने का खतरा बढ़ जाता है। -Makeup hygiene tips

विशेषज्ञों की माने तो यदि आप अपना मस्कारा किसी के साथ शेयर करती हैं, तो इससे आपको आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है। कभी-कभी इससे  कंजंक्टिवाइटिस होने का खतरा बढ़ जाता है।

स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स

मेकअप किट शेयर करने से कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसा करने से एक्जिमा या हीव्स हो सकती है। इसके पीछे का कारण यह कि इससे एक दूसरे से आपकी त्वचा में बैक्टीरिया और वायरस फैल सकता है।

हो सकता है होंठों पर इंफेक्शन 

लिपस्टिक शेयर (Makeup hygiene tips) करने से आपके होंठों पर इंफेक्शन हो सकता है या फिर आपके होठों पर दाने हो सकते हैं। कुछ मामलों में तो छाले तक हो जाते हैं। इसके अलावा होंठों के आस-पास की स्किन भी प्रभावित हो सकती है। अनदेखा करने पर मामला गंभीर हो सकता है। 

हो सकती है त्वचा और होंठ पर एलर्जी 

मस्कारा, लिपस्टिक और ब्रश जैसे मेकअप प्रोडक्ट्स को साझा करने से आपकी त्वचा और होंठ पर एलर्जी हो सकती है। इसमें जलन, खुजली और दर्द  होने कोई संभावना रहती है। इसीलिए कोई भी अपना कितना ही खास क्यों न हो, अपना मेकअप किट किसी से भी शेयर न करें। कोई कितना भी क्यों का कहे, दो टूक साफ मना कर दें। 

इंफेक्शन का खतरा

मेकअप किट साझा करने से इंफेक्शन का खतरा सबसे अधिक बढ़ जाता है। बता दें कि आई इंफेक्शन या फिर स्किन इंफेक्शन जो कि मेकअप शेयरिंग के जरिए आसानी से शेयर हो सकता है। इसलिए अपना प्रोडक्ट साझा न करें ताकि काजल या मेकअप ब्रश के जरिए दूसरे की स्किन में होने वाली दिक्कतें आपकी स्किन तक पहुंच जाए।

इसे भी पढ़ें:- अनार के छिलकों की चाय पीने से मिल सकते हैं यह 5 जबरदस्त हेल्थ बेनेफिटस

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • अपने लिपस्टिक और काजल को किसी से भी शेयर न करें
  • अपना मेकअप किट शेयर करने के बाद खुद यूज करने से पहले ब्रश और स्पंज को अच्छी तरह से साफ कर लें
  • मेकअप लगाने ले से पहले अच्छी तरह से अपने चेहरे को अच्छे से धो लें
  • इंफेक्टेड व्यक्ति के साथ भूलकर भी अपना मेकअप किट कभी भी शेयर करें
  • पेंसिल काजल शेयर के बाद उसे यूज करने से पहले शार्प कर लें, फिर यूज़ करें

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#MakeupSafety #BeautyTips #SkinProtection #HygieneMatters #MakeupRisks #HealthySkin #BeautyHacks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *