Bangladesh में बीते दिनों हुए खूनी संघर्ष तख्तापटल की आंच अब भारत तक पहुंचने लगी है। वहां के विपक्षी पार्टी के नेता अब भारत को धमकियां देने पर उतर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। आलमगीर ने कहा कि “शेख हसीना को शरण देकर भारत ने बांग्लादेश के साथ ठीक नहीं किया है। भारत तत्काल शेख हसीना को हमें सौंप दे।”
हत्या समेत 25 से ज्यादा मुकदमें हो चुके हैं दर्ज
बता दें कि, बांग्लादेश (Bangladesh) में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ और शेख हसीना को देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी। बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ अब तक हत्या समेत 25 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। जिसके बाद से ही बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रही है। जिससे बांग्लादेश में शेख हसीना पर मुकदमा चलाया जा सके।
शेख हसीना (Sheikh Hasina) अब भारत से क्रांति को कुचलने की साजिशें रच रही
बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारी भारत से अपील है कि वह कानूनी तरीके से भगौड़ी शेख हसीना को हमारी सरकार को सौंप दे। बांग्लादेश की आम जनता और अदालत ने उनके मुकदमे चलाने का फैसला किया है। उन्हें यहां भेजकर उन मुकदमों का सामना करने दें।” इसके साथ ही आलमगीर ने कहा कि, “भारत ने शेख हसीना को अपने यहां शरण देकर हमारे साथ ठीक नहीं किया है। यह भारत के लोकतांत्रिक सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है।” आलमगीर ने आरोप लगाया कि “शेख हसीना अब भारत में रहकर यहां हुई क्रांति को विफल करने और कुचलने की साजिशें रच रही हैं।”
शेख हसीना (Sheikh Hasina) पर दर्ज सभी मुकदमें झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं
इसके साथ ही आलमगीर ने भारत को धमकाते हुए कहा कि, “भारत यह न सोचे कि वह बांग्लादेश की दुश्मन शेख हसीना को पनाह देगा और उसे यहां के लोगों से प्यार मिलेगा। इसलिए समय रहते शेख हसीना को भारत हमें सौंप दे।” हालांकि, शेख हसीना पर दर्ज मामलों को लेकर उनकी पार्टी अवामी लीग ने बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार की आलोचना की है। अवामी लीग का कहना है कि शेख हसीना पर दर्ज सभी मुकदमें झूठे और राजनीति से प्रेरित हैं।
#Bangladesh #SheikhHasina #Politics #INDIA #Opposition