Temple Murtis Damaged : बांग्लादेश में पिछले 2 दिन में तीन मंदिरों की 8 मूर्तियां की गई खंडित, यूनुस सरकार मौन 

TempleMurtisDamaged

पड़ोसी मुल्क के लोग और वहां की सरकार है कि अपनी नाजायज़ हरकतों (Temple Murtis Damaged) से बाज ही नहीं आ रही है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत में शरण लेने के बाद से ही  बांग्लादेश में हिंसा देखने को मिल रही है। बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ घटनाएं सामने आ रही हैं। अब तक यहां दर्जनों मंदिरों को उपद्रवियों ने अपना निशाना बनाया गया है। अल्पसंख्य हिन्दुओं में दहशत का माहौल है। इतना कुछ होने के बावजूद वहां की यूनुस सरकार अपना मुंह सिले हुए है। बता दें कि बांग्लादेश में धार्मिक कट्टरता अपने चरम पर है और वहां लगातार अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। 

बोंदरपारा मंदिर की दो मूर्तियों में की तोड़फोड़ – Temple Murtis Damaged

मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में उपद्रवियों ने दो दिन के भीतर तीन हिंदू मंदिरों की आठ मूर्तियों को खंडित कर दिया है। शुक्रवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई। डेली स्टार समाचार पत्र के अनुसार पुलिस ने एक मंदिर में तोड़फोड़ के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मैमनसिंह के हलुआघाट उप-जिले में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की सुबह दो मंदिरों की तीन मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। उक्त घटना के संबंध में हलुआघाट पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अबुल खैर ने बताया कि “शुक्रवार तड़के बदमाशों ने हलुआघाट के शाकुआई संघ स्थित बोंदरपारा मंदिर की दो मूर्तियों में तोड़फोड़ की।” उन्होंने बताया कि “इस घटना में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है।”

इसे भी पढ़ें:- कनाडा की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा, प्रधानमंत्री ट्रूडो के सामने बड़ी चुनौती

पूछताछ के दौरान अलालउद्दीन ने अपना अपराध किया कबूल 

बता दें कि अपराधियों ने तड़के गुरुवार मंदिरों में तोड़फोड़ की। तो वहीं एक अन्य घटना में हलुआघाट के बेलडोरा संघ में पोलाशकंद काली मंदिर में एक मूर्ति को खंडित कर दिया। हालांकि पुलिस ने शुक्रवार के दिन पोलाशकंद गांव के 27 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया है। इस बीच थाना प्रभारी ने बताया कि “गिरफ्तार किए गए अलालउद्दीन ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया।” खैर, इससे पहले पोलाशकंद काली मंदिर समिति के अध्यक्ष सुवाश चंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#YunusGovernmentSilence #BangladeshReligiousTension #ReligiousViolenceBangladesh #BangladeshMurderMutilation #TempleDesecration #BangladeshHinduCommunity #BangladeshHinduTension

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *