Bihar police caught drinking: बिहार में पुलिसवाले ही उड़ा रहे हैं शराबबंदी कानून का मजाक, इंस्पेक्टर छलका रहे हैं जाम

Bihar police liquor ban

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। कानून के हिसाब से यहां पर शराब पीना और शराब की बिक्री करना दोनों अपराध है। कानून तो है, पर कहने के लिए। कड़े कानून के बावजूद बिहार में दिन दहाड़े बेख़ौफ़ होकर अवैध रूप से शराब की तस्करी की जाती है। वो भी पुलिस वालों की मिलीभगत से। ऐसा इसलिए कि खुद पुलिसकर्मी ही शराबबंदी कानून को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक दरोगा शराब (Bihar police caught drinking) गटकता हुआ देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद जब दारोगा फकीरा प्रसाद से सवाल पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “कुछ गेस्ट आए हुए थे। वो गर्मी का दिन था तो शरबत पी रहे थे।” 

दारोगा की पहचान सिकरिया थाने के इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद के रूप में हुई है (Bihar police caught drinking)

बता दें कि यह मामला बिहार के जहानाबाद का है। यहां शराब पीते एक दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है। दारोगा की पहचान सिकरिया थाने के इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद के रूप में हुई है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एसआई फकीरा प्रसाद के सामने टेबल पर शराब से भरे गिलास (Bihar police caught drinking) और प्लेट में चखना रखा है। चखने को खाते हुए दारोगा, सामने वाले इंसान से बातचीत कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये वीडियो विशुनगंज थाने का है। जहां सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद जाम छलका रहे हैं। हालांकि दारोगा के बगल में बैठे व्यक्ति नहीं दिख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:- मुंबई में बढ़ते एयर पलूशन पर हाई कोर्ट ने चिंता जताते हुए इन चीजों को हटाने का दिया सुझाव

 शराबबंदी की हकीकत की पोल भी खोलती दिख रही है

शराब पीते हुए इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद डीएसपी संजीव कुमार ने संज्ञान लेते हुए बताया कि “मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है। जो जांच का विषय है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि “वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद देखे (Bihar police caught drinking) जा रहे हैं। वो पहले विशुनगंज थाना में थे और वह फिलहाल सिकरिया थाना में पदस्थापित हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि यह वीडियो कब और कहां की है। हो सकता है कि यह वीडियो विशुनगंज या सिकरिया थाना का हो या पहले का हो, यह जांच विषय है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। खैर, बिहार पुलिस पर शराबबंदी को सफल बनाने का दारोमदार है। लेकिन, पुलिस के एक अधिकारी की शराब पीने की वायरल होती तस्वीर कई सवाल खड़े कर रही है? निश्चित ही यह वीडियो शराबबंदी की धज्जियां  दिख रही है।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#BiharNews #PoliceCaughtDrinking #BiharLiquorLaw #BiharProhibition #PoliceMisconduct #BiharUpdates #LiquorBanBihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »