Bipin Rawat helicopter crash : इस एक गलती से हुआ था पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश?

Bipin Rawat helicopter crash

08 दिसंबर 2021 को एमआई-17 वी5 विमान तमिलनाडु स्थित कोयंबटूर के सुलूर वायुसेना अड्डे से वेलिंगटन के रक्षा स्टाफ सेवा महाविद्यालयों के लिए उड़ा था, लेकिन लैंडिंग से कुछ मिनट पहले ही यह पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त (Bipin Rawat helicopter crash) हो गया। बता दें कि सैन्य हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस हादसे में सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य सशस्त्र बलों की मौत हो गई थी। इस घटना में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति थे, लेकिन सप्ताह भर बाद इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई थी। शुरुआती दौर में उस हादसे को विदेशी ताकतों की साजिश करार दिया गया था।  हालांकि सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए थे। और इस हादसे की जांच के लिए संसदीय समिति गठित की थी। 

मानवीय चूक के कारण हुई थी यह दुर्घटना – Bipin Rawat helicopter crash

सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मृत्यु के मामले की जांच के लिए गठित संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में 8 दिसंबर 2021 को हुई एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना की वजह मानवीय चूक को बताया है। जानकारी के मुताबिक, रक्षा संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट से पता चलता है कि “उस दिन हुई ये दुर्घटना मानवीय चूक के कारण हुई थी।” इस घटना के बाद जांच कर रहे अधिकारियों नें प्रारंभिक तौर पर कहा था कि “घाटी में मौसम की स्थिति में अप्रत्याशित परिवर्तन के कारण बादलों में प्रवेश करने के कारण दुर्घटना हुई। इससे पायलट का स्थानिक भटकाव हुआ था जिसके कारण ये दुर्घटना हुई।” 

इसे भी पढ़ें:- CNG टैंकर ब्लास्ट में 5 लोग जले जिंदा तो कई गाड़ियां जलकर खाक

कुल 34 दुर्घटनाएं हुईं थीं 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संसद में मंगलवार को पेश की गई रिपोर्ट में रक्षा संबंधी स्थायी समिति ने 13वीं रक्षा योजना अवधि के दौरान हुई भारतीय वायुसेना के विमानों की दुर्घटनाओं की संख्या से संबंधित आंकड़े साझा किए। रिपोर्ट के अनुसार कुल 34 दुर्घटनाएं हुईं थीं, जिनमें 2021-22 में भारतीय वायुसेना के नौ विमानों के साथ दुर्घटनाएं हुईं और 2018-19 में 11 विमान दुर्घटनाएं शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रिपोर्ट में कारण शीर्षक से एक स्तंभ है जिसमें दुर्घटना की वजह मानवीय चूक को बताया गया है।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#CDSBipinRawat #MilitaryTragedy #AviationDisaster #IAFHelicopterCrash #IndiaNews #DefenseUpdates #TragicLoss

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *