बंगाल बंद में हिंसा, टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, भाजपा नेता को लगी गोली

bjp bengal bandh

भाजपा का बंगाल बंद हिंसक होता दिख रहा है। बुधवार सुबह से ही कई जगहों पर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ते नजर आए। कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्तर 24 परगना में प्रदर्शन कर रहे भाजपा समर्थकों को खदेड़ दिया है। वहीं कोलकाता के भातपारा इलाके में भाजपा नेता प्रियांशु पांडे की गाड़ी पर 6 राउंड फायरिंग की गई है, इसका आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लग रहा है। इस गोलीबारी में प्रियांशु पांडे के साथ गाड़ी में बैठा एक भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है।  

200 से ज्यादा लोगों को किया है गिरफ्तार 

पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि राज्यभर में प्रदर्शन कर रहे 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। पुलिस ने बताया कि अब तक अलग-अलग जगहों पर पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच हुई झड़पों में राज्य पुलिस के 14 जवान और कोलकाता पुलिस के 15 जवान घायल हुए हैं। प्रदर्शकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज करने के साथ पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले भी दागे। 

कई जगह ट्रेन रोकी गई   

बंगाल बंद की वजह से हुगली, सियालदह दक्षिण शाखा, मुर्शिदाबाद, कटवा और कृष्णानगर में सुबह से ही ट्रेन सेवाएं बाधित हैं। प्रदर्शनकारी ने विभिन्न रेलवे लाइनों पर ट्रैक को जाम कर दिया है। जिसकी वजह से दर्जनों ट्रेनों का संचालन ठप पड़ा हुआ है। वहीं सरकारी बसों के ड्राइवर्स हेलमेट पहनकर बसें चला रहे हैं, ताकि पत्थरबाजी और हिंसा से वे खुद को सुरक्षित रख सकें। कोलकाता समेत अन्य शहरों में टैक्सी सड़कों पर न के बराबर नजर आ रही है। पश्चिम बंगाल के सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है। 

जरूरी सेवाओं को छोड़कर लगभग सभी दूसरी सर्विसेस बंद हैं

देखते ही देखते  कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप और हत्या मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है। इस घटना और ‘नबान्न’ रैली पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा ने आज 12 घंटे बंगाल बंद का आवाहन किया है। इसका असर सुबह से ही पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों में नजर आ रहा है। कहीं पर ट्रेन रोकी जा रही है तो कहीं पर बसें रोकी जा रही। जरूरी सेवाओं को छोड़कर लगभग सभी दूसरी सर्विसेस बंद हैं। भाजपा के कार्यकर्ता और छात्र सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर्र रहे हैं। पुलिस ने कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया है।

#BengalBandh #BJPProtest #TMCClashes #WestBengal #PoliticalViolence #TrainBlockade #PoliceAction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *