Canada USA merger: क्या कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बना पाएंगे डोनाल्ड ट्रंप?

Canada USA merger

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा को अमेरिका का हिस्सा (Canada USA merger) बनाने वाले बयान पर विवाद है कि बढ़ता ही जा रहा है। उनके बयान पर घमासान मचा हुआ है। दरअसल, ट्रंप अमेरिका का एक नया मैप जारी कर कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया है। जिसके बाद चर्चा होने लगी है कि ट्रंप कुर्सी संभालते ही कुछ अलग करने जा रहे हैं। खैर, ट्रंप के बयान से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस कदर आग बबुला हो गए हैं उन्होंने ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “कनाडा कभी भी संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा। दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से फायदा लेते हैं।”

कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य (Canada USA merger) बनाना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ट्रंप ट्रूडो पर लगातार हमला कर रहे हैं। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य (Canada USA merger) बनाने की बात कही है। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि “मैं आर्थिक बल का उपयोग करूंगा क्योंकि कनाडा और अमेरिका के बीच आप उस आर्टिफिशियल रूप से खींची गई लाइन को खत्म करुंगा और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बहुत बेहतर होगा।” ट्रंप के इस बयान के बाद हंगामा मच गया। ट्रंप का ये बयान ट्रूडो को नागवार गुजरा है। इस बयान के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 

इसे भी पढ़ें:- जस्टिन ट्रूडो के बाद अब कौन संभालेगा कनाडा की कुर्सी, क्या इस भारतवंशी के हाथों होगी कमान?

कनाडा पर 36 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का है बकाया (Canada USA merger)

ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा (Canada USA merger) बन जाएगा। दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से लाभान्वित होते हैं।” यही नहीं, ट्रंप ने कहा कि “उनके देश को कनाडा से आने वाले समान की जरूरत नहीं है। हमें उनकी लकड़ी और डेयरी उत्पादों की जरूरत नहीं है। ये सब हमारे पास उनसे कहीं ज्यादा है। तो, हम कनाडा की सुरक्षा के लिए हर साल 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर और उससे खर्च क्यों कर रहे हैं?” डोनाल्ड ट्रंप यहीं नहीं रुके। उन्होंने जस्टिन ट्रूडो को प्रधानमंत्री नहीं बल्कि गवर्नर बुलाया था, ताकि वो कनाडा को अमेरिका का एक राज्य दिखा सकें। इस बीच उन्होंने कहा कि “अगर हमने कनाडा को सब्सिडी नहीं दी, तो क्या होगा?” उन्होंने यह भी कहा कि “ये हम हमेशा जारी नहीं रख सकते। क्योंकि कनाडा पर 36 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का भी बकाया है।” ट्रंप ने कहा कि “कनाडा को छूट देने की वजह से अमेरिका को 200 बिलियन डॉलर का घाटा हो रहा है।”

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#CanadaUSAUnion #TrumpPolicy2025 #USCanadaRelations #DonaldTrumpNews #NorthAmericaIntegration #CanadaUSAAlliance #MergerDebate #TrumpCanadaMerger

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *