छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Encounter) में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया है। राज्य के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार से शुरू मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 36 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 20 नक्सलियों के शव भी सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है। इन नक्सलियों के पास से AK-47 समेत बड़ी संख्या में ऑटोमेटेड हथियार मिले हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने अभी इस इलाके में कई नक्सलियों को घेर रखा है, बचे हुए नक्सली अब जंगल में छुपे हुए हैं।
सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की 6 नंबर कंपनी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया
बता दें कि सुरक्षाबलों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके के जंगलों में एकत्रित हुई है। यह सूचना मिलते ही सुरक्षा बल ने पूरे इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों से घिरता देख नक्सलियों ने फायर खोल दिया, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। जवानों की इस कार्रवाई में नक्सली एक-एककर ढेर होते गए। इस मुठभेड़ में कई बड़े इनामी नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की 6 नंबर कंपनी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा: भारत के लिए एक चुनौती
जंगल में गोलीबारी अभी भी जारी, सभी जवान सुरक्षित
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान शामिल हैं। इन सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को अबूझमाड़ के थुलथुली गांव के जंगल में घेर रखा है। अब तक 36 नक्सी मारे जा चुके है और 20 के शव बरामद हुए गए हैं। क्षेत्र में अभी भी रुक- रुक कर गोलीबारी हो रही है। इस मुठभेड़ में सभी तक किसी भी जवान के घायल होने की सूचना नहीं है। इस मुठभेड़ को सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, इससे नक्सल विरोधी अभियान को बल मिलेगा। बता दें कि इस साल सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा और नारायणपुर समेत सात जिलों में कई बार नक्सिलयों से मुठभेड़ किया है। इन अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 171 नक्सली मारे जा चुके हैं।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#AK47Seized #NaxalEncounter #ChhattisgarhNews #SecurityForces #AntiNaxalOperation #NaxalWar #IndianSecurityForces