चीन (China’s Move) की सरकार ने तिब्बत की सबसे लंबी नदी यारलुंग त्सांगपो पर महाशक्तिशाली बांध बनाने का ऐलान किया है। दावा है कि इस बांध से चीन के धरती की स्पीड को प्रभावित करने वाले थ्री जॉर्ज बांध से 3 गुना अधिक बिजली पैदा होगी। बुधवार को चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि “यह बीजिंग के लिए इंजीनियरिंग की बहुत बड़ी चुनौती बनने जा रहा है। चीन की सरकार इस बांध को बनाने के लिए 137 अरब डॉलर खर्च करने जा रही है।” इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि “यह चीनी बांध धरती पर चल रहे सिंगल इन्फ्रास्ट्रक्चर के किसी भी प्राजेक्ट को बहुत पीछे कर देगा। चीन इस दैत्याकार बांध का हथियार की तरह से इस्तेमाल करके भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में कभी भी बाढ़ ला सकता है।” बता दें कि चीन जिसे यारलुंग त्सांगपो नदी कहता है, दरअसल भारत में उसे ब्रह्मपुत्र नदी कहते हैं।
इस बांध से भारत और बांग्लादेश को बड़ा खतरा हो सकता है – China’s Move
हालांकि चीन ने यह नहीं बताया है कि तिब्बत में इस बांध को बनाने का काम कब से शुरू होगा और इसे किस जगह ओर बनाया जाएगा। कहने की जरूरत नहीं कि इस बांध से भारत और बांग्लादेश को बड़ा खतरा हो सकता है। बेशक चीन के इस ऐलान से भारत के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है। यह न सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से बल्कि पर्यावरण और आजीविका के लिहाज से भी खतरा हो सकता है। दरअसल, ब्रह्मपुत्र नदी के पानी पर भारत और बांग्लादेश में करोड़ों लोग निर्भर करते हैं। बांग्लादेश में इसे सूरमा नदी कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें:- अजरबैजान से रूस जा रहा विमान कजाकिस्तान में हुआ क्रैश, यूक्रेन ने इस देश पर मढ़ा आरोप
इस बांध से 300 अरब किलोवाट घंटे बिजली हर साल मिलेगी
ऐसे में यदि चीन (China’s Move) पानी रोकता है, तो इन दोनों देशों में सूखा आ सकता है। और तो और यदि अचानक से पानी छोड़ता है, तो बाढ़ आ सकती है। बता दें कि तकरीबन 2900 किमी लंबी ब्रह्मपुत्र नदी भारत में आने से पहले तिबब्त के पठार से होकर गुजरती है। यह नदी तिब्बत में धरती की सबसे गहरी खाई बनाती है। तिब्बती बौद्ध भिक्षु इसे बहुत पवित्र मानते हैं। चीन का अनुमान है कि इस बांध से 300 अरब किलोवाट घंटे बिजली हर साल मिलेगी। वहीं अभी बिजली पैदा करने के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा बांध कहे जाने वाला चीन थ्री जॉर्ज हर साल 88.2 अरब किलोवाट घंटे बिजली पैदा करता है। चीन के हुबई प्रांत में स्थित थ्री जॉर्ज बांध यांगजी नदी पर बनाया गया है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#IndiaBangladeshRelations #GeopoliticalCrisis #ChinaImpact #BangladeshIndia #ChinaPolicy #SouthAsiaTensions #IndiaBangladesh